झिरकन। ग्राम झिरकन में श्रीमद् भागवत कथा चल रही हैं। व्यासपीठ से भदवासा (रतलाम) निवासी पं. विनोद शर्मा कथा का श्रवण करा रहे हैं। कथा के छटे दिन रविवार को पं. शर्मा ने श्रीकृष्ण द्वारा कालिया नाग के मर्दन, गोपियों के वस्त्र हरण और अन्यव प्रसंगों का श्रवण कराया। इस दौरान जपं मंदसौर उपाध्यक्ष परशुराम सिसोदिया, बालेश्वर पाटीदार ने कथावाचक पं. शर्मा का स्वागत किया। भागवत कथा की विश्रांति, यज्ञ की पूर्णाहुति व महाप्रसादी 23 मई को होगी। झिरकन के रामचंद्र पांडे, सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार पांडे, दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, योगेश शर्मा, पं. प्रीतम शर्मा सहित झिरकन व आस-पास के ग्रामीण उपस्थित थे।
----
एनसीसी कैडेट निहाल सोलंकी का आल इंडिया ट्रैकिंग कैंप में चयन
मंदसौर। पांच मप्र स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरदमोहन सिंह के निर्देशानुसार बटालियन से जूनियर डिविजन में तीन छात्र सैनिक एवं चार सीनियर छात्र सैनिक का चयन किया गया। चयन छात्र सैनिकों की पूर्व में की गई गतिविधियां ट्रैकिंग, एडवेंचर के आधार पर किया गया है। इसमें मंदसौर जिले से ट्रूप नंबर 157 के निहाल पुत्र सुनील सोलंकी का चयन राष्ट्रीयस्तरीय आल इंडिया ट्रैकिंग कैंप के लिए हुआ है यह कैंप 21 मई से 30 मई तक अमरकंटक (मप्र) में लगाया जाएगा। कैंप में भारत भर से चयनित छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। यहां पर नर्मदा उद्गम स्थल, कपिलधारा, दूध धारा, बिजली उत्पादन कंपनी के साथ लगभग 70 किमी पैदल ट्रैकिंग, राक क्लाइंबिंग, रेपलिंग, जुमरिंग, कराई जाएगी। शिविर में पांच मप्र एनसीसी बटालियन के हवलदार सरजीराव यादव (भारतीय सेना) के साथ पूरे ग्रुप मुख्यालय इंदौर ग्रुप से 16 छात्र सैनिक रवाना हुए।
20 एमएएन-28ः निहाल सोलंकी
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close