मंदसौर। भारत सरकार के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पशु रोग नियत्रंण कार्यक्रम अंतर्गत ब्रूसेलोसिस टीकाकरण कार्य के तहत 16 अगस्त से 15 सितंबर तक जिले के 4 से 8 माह उम्र वाली गाय-भैंस की बछिया, पाड़िया का टीकाकरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत बछिया, पाड़ियों को निशुल्क यूआईडी टेग, ब्रूसेलोसिस टीकाकरण किया जाएगा। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि ब्रूसेलोसिस जीवाणुजनित संक्रामक बीमारी है जो कि पशुओं के साथ-साथ मनुष्यों को भी प्रभावित करती है। गर्भवती पशुओं में गर्भपात हो जाता है और पशु वापस जल्दी गर्भधारण नहीं कर पाता है। गाय भैंस की की 4 से 8 माह की बछिया, पाड़ियों में ब्रुसेलोसिस टीकाकरण कार्य जिले के प्रत्येक नगर व ग्राम में एक माह तक सतत किया जाएगा। टीकाकरण से लाभ यह होगा कि गर्भधारण करने पर 7 से 8 माह में गर्भपात की बीमारी होती। वह नहीं होगी। समस्त पशुपालक एवं डेयरी व्यवसायी अपने ग्राम के निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर अपने संपूर्ण ग्राम में टीकाकरण कराएं। बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय पशुओं में टीकाकरण ही है। यह टीका मादा पशु के जीवनकाल में एक बार ही लगाया जाता है।
---
स्वसहायता समूहों के सदस्यों को 50 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया
मंदसौर। स्वसहायता समूह का क्रेडिट लिंकेज वर्चुअल कार्यक्रम एनआइसी कक्ष में हुआ। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक मरावी ने बताया कि मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला मंदसौर अंतर्गत महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम स्वसहायता समूह का क्रेडिट लिंकेज वर्चुअल कार्यक्रम एनआइसी कक्ष मंदसौर में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एनआइसी के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया। इसमें जिले से 60 से अधिक समूह की महिलाओं द्वारा भागीदारी की गई। कार्यक्रम में एचडीएफसी, एमपीजीबी एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा कुल 50 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। समूह सदस्यों को आत्मनिर्भर करने हेतु स्वयं की गतिविधि स्थापित करने के लिए ऋण वितरण किया गया। जिले की सभी जनपद पंचायतों में समूह की महिलाओं ने कार्यक्रम को दूरदर्शन एवं अन्य आनलाइन के माध्यम से लगभग 25 हजार 500 समूह सदस्यों द्वारा सुविधानुसार अलग-अलग स्थान पर देखा गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार मरावी, मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला एवं विखं स्तर के मिशनकर्मी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network