महू (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जनपद पंचायत द्वारा शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें एक हजार से ज्यादा युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया जबकि कंपनियों ने 412 का प्राथमिक चयन किया। शुभारंभ जनपद सीईओ हेमेंद्र सिंह चौहान ने किया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा इस मेले में ग्यारह प्रसिद्घ कंपनियों ने अपने प्रतिनिधि भेजे थे जिन्होंने रोजगार योग्य युवक-युवतियों के आवेदन लिए।
दिनभर चले इस मेले में 1018 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराकर कंपनियों को आवेदन दिए। योग्यता के आधार पर 412 का प्राथमिक चयन किया गया। इस मौके पर सीईओ चौहान, जिला परियोजना अधिकारी आनंद स्वरूप शर्मा ने सभी को मार्गदर्शन दिया। मेले में ए-95 अहमदाबाद सेंटर, आइटीआइ, जिला उद्योग व्यापार, राजशाही फूड्स, टीकोन इंदौर, बालाजी पीथमपुर, इनोवेज पैकेजिंग, एसएसबी इंजीनियरिंग जैसी कंपनियों ने भाग लिया। इस मौके पर जयंती जावरिया, पीएस मंडलोई, श्वेता सुसलादे, सोनिया भार्गव, सोनू राठौड़, नेहा ब्राले आदि मोैजूद थीं।
रतलाम और नीमच की टीम ने जीता मैच
महू। यंग ब्रदर्स द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच रोवर्स क्लब रतलाम व डायमंड क्लब बालाघाट के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन तय समय में निर्णय नहीं होने से टाइब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें रोवर्स क्लब रतलाम विजयी रहा। दूसरा मैच लक्की रेलिंग क्लब महू व एनएफसी नीमच के बीच खेला गया। तय समय में दोनों टीम एक-एक गोल से बराबरी रही जिस कारण टाइब्रेकर का सहारा लिया गया । इसमें नीमच की टीम विजयी रही। अतिथि एसडीओपी विनोद शर्मा, थाना प्रभारी दिलीप पुरी, संजय जादौन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मेैच रोवर्स क्लब रतलाम व एनएफसी नीमच के बीच तथा दूसरा मैच डे बोर्डिंग महू व यंग ब्रदर्स के बीच खेला जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे