Mhow News: महू (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महू में डोंगरगांव चौकी में हुए विवाद में आरोपित युवक को फिलहाल इंदौर सेंट्रल जेल भेज दिया है। इस बीच नईदुनिया ने आरोपित की मां और युवती के बीच के संबंध को लेकर बात की। इसमें आरोपित की मां राधाबाई ने बताया कि उससे बहुत लगाव हो गया था, वह मेरी बेटी की तरह थी। दिन में तीन-चार बार फोन लगाकर तबीयत और खाने के लिए पूछती थी। घटना में पुलिस ने युवती की मृत्यु और बलवे की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार देर शाम तक पीएफ रिपोर्ट नहीं आई।

इसी बीच सीआइडी की तीन लोगों की टीम भी डोंगरगांव चौकी पहुंची। बलवे की रिपोर्ट में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। साथ ही अतिरिक्त घटना के दिन भीड़ ने गवली पलासिया में भी तोड़फोड़ की थी, जिसके लिए भी शुक्रवार को ग्रामीणों की ओर से करीब छह आवेदन आए। इसके अतिरिक्त भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भी मृतक आदिवासी युवक भेरूलाल के गांव माधवपुर छोटीजाम पहुंचे और स्वजनों से मुलाकात की।

आरोपित यदुनंदन पाटीदार की मां राधाबाई से बातचीत

मेरे पति का निधन हो गया। बेटी की भी शादी हो गई। बेटा भी मजदूरी और किसानी करता है। कविता बेटी की तरह आई और बहुत लगाव हो गया था। मेरी बेटी के लिए लोग गलत बोल रहे हैं, बहुत बुरा लग रहा है। रोज वह धामनोद में काेचिंग से आते ही मुझे फोन लगाती थी, मम्मी आपने खाना खाया या नहीं। तबीयत ठीक है या नहीं। दिन में तीन-चार बार फोन आता था। उसे जब जरूरत लगती थी बेटी की तरह मुझसे रुपये भी लेती थी। करीब दो माह पहले ही मुझे कहा कि मम्मी मुझे परीक्षा फार्म भरना है, पांच हजार रुपये दे दो। तब भी मैंने उसे रुपये दिए। मैं तो उसके फोटो के सामने रो ही रही हूं। मैंने पांच रुपये से मजदूरी की है। हम ऐसा करना तो दूर सोच भी नहीं सकते। मेरे परिवार में तो अब कोई नहीं बचा। मेरा बेटा जेल में और बेटी भी चली गई। पूरी जिंदगी उजड़ गई।

तोड़फोड़ के आए आवेदन

घटना में पुलिस बलवे में नामजद आरोपितों की तलाश कर रही है। इसमें पुलिस ने रेखाबाई को भी आरोपित बनाया है। घटना के दौरान रेखाबाई सबसे अधिक चिल्लाने और विवाद वाली स्थिति पैदा कर रही थी। रेखाबाई का मृतक युवती कविता के परिवार से कोई भी संबंध नहीं है। घटना के दौरान भीड़ ने गवली पलासिया और डोंगरगांव चौकी के आसपास के क्षेत्रों में भी तोड़फोड़ की थी। जिसकी शिकायत शुक्रवार को ग्रामीणों ने डोंगरगांव चौकी पर की। इसमें एटीएम के कांच फोड़ने, दुकानों की इलेक्ट्रिक बोर्ड, वाहनों में तोड़फोड़, घरों के बाहर रखे गमले सहित अन्य जगह की शिकायतें आई हैं।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News