Mhow News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश की राजनीति इन दिनों चुनावी तैयारी में व्यस्त है। राजनीतिक दल छोटी से छोटी घटना का राजनीतिक लाभ लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन इनसे परे कांग्रेस के क्षत्रपों के बीच ‘राजनीति की पिच’ पर ‘शह और मात’ का खेल जारी है। महू में आदिवासी युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद हुए बवाल के दौरान पुलिस की गोली से मृत आदिवासी युवक के घर भाजपा और कांग्रेस के नेता पहुंच रहे हैं। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ मृतक भेरूलाल के स्वजन से मिलने महू क्षेत्र के गांव माधवपुरा पहुंचे। नाथ ने मृत युवक और युवती के स्वजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी नहीं थे
मृत युवक के स्वजन को आश्वस्त भी किया कि आप पर जो धारा 307 लगी है, उसके लिए हमने सदन में मुद्दा उठाया था। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआइआर वापस लेने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक बाला बच्चन, विजयलक्ष्मी साधौ सहित अन्य पदाधिकारी तो मौजूद थे, लेकिन राऊ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी नहीं थे।
मृतक के स्वजनों से मिले
कमल नाथ खरगोन जिले के गांव वास्ली कुंडिया पहुंचे और मृतक कविता डावर के स्वजन के साथ झोपड़ी में बैठकर घटना की जानकारी ली। कमल नाथ ने कहा कि हमने यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया है, आपके साथ न्याय अवश्य होगा।
अपने विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट खेल रहे थे पटवारी
उधर, महू के पास राऊ विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे। दोपहर में अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ क्रिकेट खेलते और उनसे चर्चा करते हुए वीडियो प्रसारित होने के बाद यह चर्चा चल पड़ी कि पटवारी प्रदेश अध्यक्ष के साथ क्यों नहीं गए। दरअसल, पिछले दिनों विधानसभा में पिछले दिनों राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधायक जीतू पटवारी द्वारा भाजपा कार्यकतार्ओं को सरकारी खर्च पर खाना खिलाने सहित अन्य मुद्दे उठाए। इस पर जबर्दस्त हंगामा हुआ था और पटवारी को निलंबित कर दिया था। उस दौरान कांग्रेस ने विरोध भी जताया था, लेकिन पटवारी का निलंबन रद नहीं हुआ। कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया लेकिन तब भी सभी वरिष्ठ नेता विभिन्न कारणों से इसमें शामिल नहीं हो सके थे।
विरोध जैसी कोई बात नहीं है। हम कमल नाथ के साथ हैं। मेरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। इसके तहत सुबह मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिला और फिर भोपाल चला गया। कमल नाथ का कार्यक्रम एक दिन पहले ही बना था। इस वजह से मैं उनके साथ नहीं जा सका। - जीतू पटवारी, विधायक एवं कार्यकारी अध्यक्ष
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close