Mhow News: महू (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सागोर कुटी निवासी एक युवती की मौत हो गई। जिसके बाद स्वजनों ने कुछ घटना होने की बात कही है। युवती के शव को मध्यभारत अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पर परिजनों ने पीएम रुकवा दिया। अब विधायक पाचीलाल मेडा महू पहुंचने वाले है। युवती की बहन संगीता कटारे और भाई राजेंद्र कटारे ने बताया कि बहन किरण कटारे उम्र करीब 20 वर्ष सागोर कुटी के खेत में काम करती थी। शनिवार देर रात युवती को महू पुलिस से फोन आया और बताया की आपकी बहन की एफआईआर हुई है। हम निजी अस्पताल गैटवेल पहुंचे तो बहन का शव दिखाया। इसके बाद मध्यभारत अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close