Mhow News: महू। पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ शनिवार सुबह पुलिस फायरिंग में मारे गए आदिवासी युवक के परिजनों से मिलने माधवपुर में पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के पिता मदन लाल से बात की और कहा कि आप पर जो धारा लगाई गई है, उसके लिए सदन में मुद्दा उठाया था। केंद्रीय मंत्री ने एफआईआर वापस लेने की बात कही है।
जीतू पटवरी नहीं गए साथ
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि कमल नाथ इंदौर-महू में हैं, विधानसभा से निलंबित विधायक जीतू पटवारी ने कमल नाथ से आज भी दूरी बनाई। साथ जाने की बजाय क्रिकेट खेलते रहे, निलंबन में साथ नहीं देने का दर्द भुला नहीं सकते।
पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देगी कांग्रेस
कमल नाथ ने मृतक के परिजनों ने मिलने के बाद ट्वीट कर लिखा, आज मैंने महू जाकर पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक के परिवार एवं महेश्वर जाकर उस आदिवासी बेटी के परिवार से मुलाकात की जिसकी हत्या कर दी गई थी। दोनों परिवार दुख के सागर में डूबे हुए हैं। पीड़ितों के ऊपर ही एफआईआर दर्ज की गई है। उनके कष्ट को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। खरगोन ज़िले के महेश्वर की आदिवासी युवती की हत्या और उसका विरोध करने पर इंदौर जिले के महू में पुलिस की गोली से एक आदिवासी युवक की मृत्यु की घटना से मैं व्यथित हूं। जिस तरह से शिवराज सरकार ने पीड़ितों के ऊपर ही मुकदमे कर दिए हैं, वह निरंकुशता का चरम है।
भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमल नाथ के महू में मृतक युवक के स्वजनों से मिलने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, किसी शोक संतप्त परिवार के घर बैठने ऐसे जाया जाता है…? यह क्या कांग्रेस का शोक संतप्त परिवार के घर शक्ति प्रदर्शन था…? सारे कांग्रेस नेता फोटो फ़्रेम में आने के लिये, साथ में बैठने के लिये एक दूसरे के ऊपर गिर रहे हैं। फोटो बाजी में मजाक बना कर रख दिया पीड़ित परिवार का। उन्होंने यह भी लिखा, कमल नाथ जी आज आप महू आये है पीड़ित परिवार से मिलने। उम्मीद है कि आपने अपने ट्वीट में सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की बात कहकर, जो झूठ फैलाया है उसको लेकर पीड़ित परिवार से माफी जरूर मांगेंगे। आपने एक बेटी की इज्जत को झूठ बोलकर तार- तार किया है। परिवार आपको कभी माफ नहीं करेगा।
कल मृतक युवक के स्वजनों से मिले थे कैलाश विजयवर्गीय
महू में आदिवासी युवती की मौत और उसके बाद हुए बवाल में आदिवासी युवक की मौत के बाद शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने युवक के स्वजनों से मुलाकात की। विजयवर्गीय सुबह माधवपुर गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक भेरूलाल के स्वजनों से मुलाकात की। भेरूलाल के पिता मदन ने पानी व बिजली की समस्या बताई। इस पर विजयवर्गीय ने तुरंत अधिकारियों को फोन लगाकर निर्देश दिए। विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश का वातावरण खराब करना चाहते हैं। इंटरनेट मीडिया पर गलत सूचना दी गई, जिसके कारण यह घटना हुई। सरकार इसके प्रति गंभीर है। मृतक का पिता मदन हमारा पुराना कार्यकर्ता रहा है। मैं यहां राजनीति करने नहीं, सहानुभूति देने आया हूं। घटना में पुलिस जांच कर रही है। न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं युवक यदुनंदन दोषी है तो कड़ी कार्रवाई होगी।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close