Mhow News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले की महू तहसील के अंतर्गत आने वाले बड़गोंदा थाना क्षेत्र के गवली पलासिया में एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद गुस्साए लोगों द्वारा डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पथराव किया गया। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की जिससे आदिवासी युवक भेरूलाल की मौत हो गई।

कलेक्टर इलैया राजा टी ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच एडीएम अजयदेव शर्मा को सौंपी है। जांच के सिलसिले में एडीएम ने महू के एसडीएम और ग्रामीण एसपी को नोटिस जारी कर घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

सार्वजनिक सूचना जारी की

इस बीच एडीएम ने घटना से संबंधित तथ्य जुटाने के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की है। इस सूचना के अनुसार, कोई व्यक्ति या संस्था घटना के संबंध में कथन, साक्ष्य, जानकारी या अन्य दस्तावेज पेश करना चाहते हैं तो वे लिखित या मौखिक रूप से प्रशासनिक संकुल के कक्ष क्रमांक-109, एडीएम कार्यालय में 27 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

नल फीटिंग का काम करते थे

बताया जाता है कि पुलिस की गोली से मारे गए भेरूलाल मूलत: जामखुर्द पंचायत के माधवपुरा गांव के थे। वे गवली पलासिया में रहते थे और अपने ताऊ के बेटे के साथ नल फीटिंग और मरम्मत का कार्य करते थे।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close