डबलचौकी। मंगलवार को तेज वर्षा के बाद रोड पर जगह-जगह पानी भर गया। पुल के ऊपर से पानी बह निकला। इसी दौरान कंपेल के पास करीब 40 यात्रियों से भरी बस पुल पार करने लगी और रास्ते में ही बंद हो गई। पुल पर पानी होने से यात्रियों की जान सांसत में आ गई। खबर लगते ही ग्रामीण यात्रियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े और उन्हें रस्सी बांधकर पानी से बाहर निकाला। ग्राम खंडेल के गुड्डू कछवाहे व कंपेल के प्रेम बोरवेल ने बताया कि इंदौर-नेमावर मार्ग पर चलने वाली यादव बस डबल चौकी में जाम होने के कारण बाय कंपेल से इंदौर जा रही थी कि कंपेल पुल पर तेज पानी होने के बाद भी ड्राइवर ने बस उतार दी थी। ग्रामीणों के आने से गनीमत है कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।
फसल के लिए लाभदायक
अजनोद। मंगलवार को झमाझम वर्षा हुई। इससे किसानों के चेहरे खिले। उन्होंने सोयाबीन की फसल के लिए वर्षा लाभदायक बताई है। तेज वर्षा की वजह से रोड पर पानी बह निकला। ग्राम कछालिया में कई जगह जल जमाव की स्थिति बन गई थी। कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। ग्राम में होटल संचालक सतीश चौधरी ने बताया कि निकासी नहीं होने के कारण दुकान में पानी घुस गया। इससे फ्रिज खराब हो गया। दिनेश परमार ने बताया कि नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से यह स्थिति बनी है। पहले इसकी शिकायत कई बार ग्राम पंचायत और अधिकारियों को दी गई है लेकिन कोई ध्यान दिया गया है। दुकानदार राजू ने बताया कि वर्षा का पानी घुसने से कई मुर्गे मर गए, जिससे काफी नुकसान हुआ है। मस्जिद रोड आदि जगह पर भी जलजमाव की स्थिति बनी। वहां रहवासियों और दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नालियों की साफ-सफाई हो जाती तो यह स्थिति नहीं बनती। रहवासी और दुकानदारों ने नालियों की साफ-सफाई और वर्षा के पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था की मांग की है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close