Atal Progress Way : मुरैना (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश में अटल प्रोग्रेस-वे के लिए फिर नया सर्वे होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को संभागायुक्त दीपक सिंह, मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना, श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा व भिंड कलेक्टर डा. सतीश कुमार एस के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में यह निर्देश दिए।
वीसी में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि छोटे किसानों के लिए दो से पांच बीघा जमीन ही रोजगार का सहारा है, इसलिए छोटे किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुन: सर्वे कराया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल संभाग के विकास के लिए आठ हजार करोड़ रुपये की लागत से अटल प्रोग्रेस-वे बनाया जा रहा है, लेकिन अभी सर्वे में किसानों की बेशकीमती जमीन जा रही है। हम किसानों को भूमिहीन नहीं होने देंगे, इसलिए नया सर्वे करवाया जाएगा। इसमें सरकारी जमीन ज्यादा शामिल हो। एक्सप्रेस-वे बनने से उद्योगों का विकास हो, पर किसान भी अपनी खेती कर सकें।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- # Atal Progress Way
- # Atal Progress Way Survey
- # morena news
- # cm shivraj singh chouhan
- # new layout of Atal Progress Way
- # narendra singh tomar