ATM Loot in Morena: मुरैना.नईदुनिया प्रतिनिधि। जौरा में अस्पताल रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम को चोरों ने बनाया निशाना बनाया है। बैंक ने एक दिन पहले यानी सोमवार को ही जौरा के सभी एटीएम में पैसा डाला है। अनुमान है कि इस एटीएम से 20 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी काे चोर ले गए हैं। घटना के बाद अब पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी हुई है।
जौरा के अस्पताल रोड पर लगे एसबीआइ के एटीएम को कटर गिरोह ने सोमवार रात में काट डाला। आरोपितों ने गैस कटर से एटीएम को काटा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। एक सीसीटीवी कैमरे में एटीएम कटर गैंग के सदस्य भागते हुए दिख रहे है। इनके पीछे पुलिस कर्मी भी दौड़ लगाता हुआ दिख रहा है। पुलिस पुुलिस कस्बों के सीसीटीवी खंगालकर बदमाशों की पहचान में जुटी है। बताया गया है कि रात पौने 3 बजे के करीब एटीएम को काटा गया है उसी समय पुलिस के अाने की आहट सुनकर बदमाश रुपयाें काे समेट व सामान छोड़कर भागे हैं।
Posted By: anil tomar