Fake candidate in Morean: पोरसा(नईदुनिया न्यूज)। हायर सेकंडरी के रसायन शास्त्र के पेपर में शनिवार को ड्यूटी कर रहे पर्यवेक्षक ने एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा। प्रवेश पत्र देखने पर पर्यवेक्षक को युवक पर शक हुआ। जिस पर उसकी जांच करने पर युवक फर्जी परीक्षार्थी निकला।

जिस पर थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया। इसके साथ आरोपित फर्जी परीक्षार्थी सहित असली परीक्षार्थी दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी व परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि उक्त परीक्षार्थी को अंबाह के एक कोचिंग संचालक ने पैसों का लालच दिया था। जिसके चलते वह फर्जी परीक्षार्थी बनकर पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक मार्डन कांवेंट स्कूल में हायर सेकंडरी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें शनिवार को रसायन शास्त्र का पेपर कराया गया। लेकिन इसी बीच कक्ष क्रमांक चार में शिक्षक व्योमेष कुमार पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी कर रहे थे। जब वे सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जांच रहे थे। इसी बीच अनुक्रमांक 231136217 अभिषेक पुत्र महेंद्र सिंह का प्रवेश पत्र का फोटो परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी से मिलान नहीं हुआ। जिस पर पर्यवेक्षक ने केंद्राध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को सूचना दी।

इसके बाद उक्त छात्र की उसके स्कूल संचालक से शिनाख्त कराई तो मामला फर्जीबाड़े का सामने आ गया। क्योंकि अभिषेक की जगह प्रदीप सिंह तोमर निवासी बरवाई अंबाह परीक्षा दे रहा था। जिस पर उसे पकड़कर थाने में ले जाया गया। जहां पर्यवेक्षक की फरियाद पर आरोपित प्रदीप सिंह तोमर व अभिषेक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

अभिषेक की जगह तीन अन्य पेपर दिए थे अन्य फर्जी परीक्षार्थियों ने:पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी प्रदीप सिंह तोमर ने केंद्राध्यक्ष को दिए बयान में बताया कि उसे अंबाह के हाथी गड्ढा इलाके में कोचिंग चलाने वाले भानू सर व उनके मित्र राजवीर सिंह ने पैसों का लालच दिया था। जिसके बाद वह अभिषेक की जगह परीक्षा देने तैयार हो गया। वहीं उसने बताया कि अभिषेक की जगह पर हिंदी, अंग्रेजी व भौतिक विज्ञान का पेपर अलग अलग सोल्वर ने दिया था। उसे सिर्फ रसायन शास्त्र का पेपर देने के लिए कहा गया था।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
 
google News
google News