मुरैना-कैलारस।
दुकान बंद करके पैदल घर जा रहे बुजुर्ग सराफा व्यापारी पर पीछे से हमला करके अज्ञात बदमाश रुपये व सोने के गहने वाला बैग लूटकर भाग गए। कैलारस कस्बे के मैन बाजार के पास यह घटना सोमवार रात 9 बजे के करीब हुई है। घायल सराफा कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी 55 वर्षीय पांडूराग जाधव बीते तीन दशक से कैलारस में रहकर सराफा की दुकान चला रहे हैं। पांडूराग की दुकान कैलारस के सुभाष मार्ग पर है। सोमवार की रात 9 बजे के करीब वह दुकान बंद करके पैदल ही एमएस रोड स्थित अपने किराए के मकान की ओर आ रहे थे। रोज की तरह पांडूराग पैदल ही रेलवे स्टेशन व हनुमान मंदिर से होकर एमएस रोड पर आ रहे थे। मंदिर को निकलते ही जैसे ही वह बरगद के पेड़ के नींचे पहुंचे तो किसी ने पीछे से उनके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया, जिससे पांडूराग का सिर फट गया और जमीन पर गिर गए। अंधेरे में बदमाश ने पांडूराग के हाथ से बैग छीना और भाग गया। बदमाश एक या इससे अधिक थे यह भी पांडूराग नहीं देख पाए। बकौल पांडूराग उनके बैग में 1 लाख 10 हजार रुपये की नगदी, 1 तौला सोने के गहनों के अलावा दुकान व तिजोरी की चाबी थी। खबर लिखे जाने तक पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी, उधर घायल सराफा व्यापारी का कैलारस अस्पताल में इलाज चल रहा था।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे