Morena Crime News: मुरैना. नईदुनिया प्रतिनिधि। मुरैना रेलवे स्टेशन पर एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा पुलिस कर्मियों को उतारकर उनसे मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सोमवार रात का होना बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में जीआरपी या आरपीएफ ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। जिन पुलिस कर्मियों से मारपीट हुई है, वे राजस्थान के बताए जाते हैं। लेकिन इस संबंध में रेलवे या जीआरपी से जुड़े लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं।
मुरैना। मुरैना रेलवे स्टेशन पर एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा पुलिस कर्मियों को उतारकर उनसे मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। #GRPMorena#MorenaStation pic.twitter.com/6t6OoJPsmI
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 31, 2023
बताया जाता है कि सोमवार रात करीब 11 बजे ग्वालियर की तरफ से दिल्ली जाने वाली दादर अमृतसर एक्सप्रेस प्लेट फार्म नंबर दो पर रुकी। तभी एक दर्जन से अधिक लोग तीन लोगों को ट्रेन से उतार लिया और उनसे मारपीट व धक्कामुक्की करने लगे। इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया। बताया जाता है कि तीनों लोग राजस्थान पुलिस के थे और ट्रेन में ही उनका विवाद उन लोगों से हो गया था। हालांकि जीआरपी के पास इस संबंध में कोई शिकायत लेकर नहीं गया। ऐसे में जीआरपी ने कोई एक्शन नहीं लिया है। घटना के समय जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाया था उसने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने से मारपीट का यह मामला सामने आ रहा है।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close