मुरैना(नईदुनिया न्यूज)। निराश्रित घूम रही गायों के बीमार व घायल होने के बाद एक सूचना पर इलाज के लिए पहुंचने वाले गोसेवक युवाओं ने शुक्रवार को एक घायल बछड़े के टूटे पैर पर प्लास्टर चढ़ाकर इलाज किया।
गौरतलब है कि सड़क पर घूम रही निराश्रित मवेशियों के कारण जहां कई बार राहगीर घायल हो जाते हैं, तो कईयों बार भारी और रफ्तार में आने वाले वाहनों की चपेट में आकर मवेशी भी घायल हो जाते हैं। शुक्रवार की सुबह भी अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय का बछड़ा घायल हो गया, जिसकी सूचना किसी राहगीर ने बजरंग गोसेवा समिति के सदस्य रुद्रदेव बजरंगी दी और बताया कि बड़ोखर माता के सामने सोनू नवली के घर के पास एक गाय का बछड़ा कीचड़ में पड़ा है जो ठंड से कांप रहा है और खड़ा नहीं हो पा रहा। सूचना मिलते ही रुद्रदेव अपने साथियों के साथ दवाइयां लेकर मौके पर पहुंचे और सबसे पहले कीचड़ में पड़े बछड़े को बाहर निकाला। पता लगा कि बछ़ड़े के पैर पर किसी वाहन का पहिया चढ़ने से उसकी हड्डी टूट गई है। इसके बाद वनखंडी रोड से गोसेवक युवाओं को बुलाया गया, जो प्लास्टर करना जानते थे। इसके बाद बछड़े के टूटे पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया। पास के रहने वाले युवा समाज सेवी रिंकू उपाध्याय ने घायल बछड़े के खाने पीने की व्यवस्था करवाई और जब तक उसका पैर ठीक नहीं हो जाएगा तब तक उसको रहने खाने पीने की व्यवस्था की जिम्मेदारी रिंकू उपाध्याय, नवली सोनू उपाध्याय, विकास बघेल आदि ने ली।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे