मुरैना(नईदुनिया प्रतिनिधि)। पोरसा के गांजा तस्कर के मकान को नगर निगम की दो जेसीबी नहीं तोड़ पाईं। अब इस तीन मंजिला मकान को जमींदोज करने के लिए ग्वालियर से एक्सपर्ट बुलाया गया है। यह एक्सपर्ट कल यानी रविवार को रस्सियों से खिंचवाकर तीन मंजिला मकान को जमींदोज करेगा।
गौरतलब है कि पोरसा पुलिस ने श्यामबिहारी उर्फ रामबिहारी पुत्र हरिओम शर्मा को पुलिस ने 14 दिसंबर को 845 किलो गांजा तस्करी में पकड़ा था। पुलिस के अनुसार तस्कर श्यामबिहारी अपने पिता, चचेरे भाई व अन्य चार आरोपितों के साथ मिलकर लंबे समय से उड़ीसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गांजा लाकर आगरा में सप्लाई करता था। गांजे के इस अवैध कारोबार से ही उसने बड़ोखर माता मंदिर के पीछे सितंबर 2020 में 51 लाख रुपये में तीन मंजिला मकान खरीदा था। यह मकान आरोपित श्यामबिहारी की पत्नी रूबी शर्मा के नाम रजिस्टर्ड है। गुरुवार को अपर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, एसडीएम और सिटी सीएसपी की निगरानी में मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। ननि की दो जेसीबी पांच घंटे तक चलीं, लेकिन मकान का आधा हिस्सा ही तोड़ पाईं। तीन मंजिला मकान गिरने से आसपास के भवनों को क्षति व जनहानि की संभावनाएं देखकर कार्रवाई रोक दी गई। शुक्रवार को ननि ने ग्वालियर से देवेश शर्मा नाम के एक्सपर्ट को बुलाया है। देवेश शर्मा ने नईदुनिया से चर्चा के दौरान कहा कि मकान को मंदिर की साइड खाली प्लाट में गिराया जाएगा। इसके लिए एक हिस्से के पिलर और भवन के बीच के पिलरों को 50 प्रतिशत तक डैमेज किया जाएगा। उसके बाद रविवार की सुबह रस्सियों के सहारे ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से खींचकर मकान को मंदिर की साइड खाली जगह में ही गिराया जाएगा। अगर जेसीबी से मकान तोड़ा जाता है तो जेसीबी ड्राइवर से लेकर आसपास के मकानों को खतरा है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे