मुरैना। नईदुनिया प्रतिनिधि
पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे निर्वाचन विभाग व जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिलेभर के नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण किया। आरक्षण की प्रक्रिया ने कईयों के चेहरे मुरझा दिए तो कईयों के लिए चुनावी मैदान तैयार कर दिया है। मुरैना नगर निगम में महिलाओं को पहली बार 50 फीसद से ज्यादा आरक्षण मिला है। नगर निगम के 47 वार्डो में से 25 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 22 वार्ड अनारक्षित घोषित किए गए हैं।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी बी कार्तिकेयन की अगुआई में एक पारदर्शी डिब्बे में वार्ड नंबर लिखी पर्चियां डालकर, वहां मौजूद आमजन व जनप्रतिनिधियों से एक-एक पर्ची उठवाकर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करवाई। इस दौरान किसी तरह का विरोध या हंगामा देखने को नहीं मिला। मुरैना शहर के पिछड़ा वर्ग के लिए झटके वाली बात यह रही कि, पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के शोर के बीच हो रहे पंचायत चुनाव में नगर निगम में ओबीसी की सीट बढ़ने के बजाय कम हो गई। पिछले चुनाव में ननि में कुल 12 वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थे, जो इस बार घटकर 11 रह गए हैं। ननि में अनारक्षित जिसे सामान्य सीट कहा जाता है, उसके लिए 25 सीटें तय की गई हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए भी 11 सीटें आरक्षित की गई हैं। झुण्डपुरा नगर परिषद में वार्ड आरक्षण नए सिरे से नहीं हुआ, बल्कि पूर्व से चल रह आरक्षण को ही यथावथ रखा गया है।
आज जनपद व ग्राम पंचायतों के सरपंच व सदस्यों का आरक्षण
नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण के बाद बुधवार को ग्राम पंचायत व जनपद पंचायतों की सीटों का आरक्षण होगा। आज बुधवार को कलेक्टोरेट सभागार में जनपद सदस्य, सरपंच और ग्राम पंचायत के पंचों के लिए होने वाले आरक्षण में जिले की सातों जनपद मुरैना, अंबाह, पोरसा, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ और पहाड़गढ़ में 130 जनपद सदस्यों, 426 सरपंच और 7049 पंचों की सीटों का आरक्षण होगा।
नगर निगम मुरैना : ओबीसी, अजा को 11-11 और अनारक्षित 25 वार्ड
वर्ग - वार्ड नंबर
अजा - 25, 26, 28, 44 और 47
अजा महिला - 03, 06, 20, 29, 30 और 08
पिछड़ा वर्ग - 17, 19, 34, 38 और 46
पिछड़ा वर्ग महिला - 09, 24, 40, 41, 22 और 36
अनारक्षित - 04, 11, 13, 14, 15, 16, 21, 27, 31, 35, 42 और 45
अनारक्षित महिला - 01, 02, 05, 07, 10, 12, 18, 23, 32, 33, 37, 39 और 43
अंबाह नपा : अजा के 3, ओबीसी को 05 और अनारक्षित 10 वार्ड
वर्ग - वार्ड नंबर
अजा - 17
अजा महिला - 10 और 11
पिछड़ा वर्ग - 01 एवं 18
पिछड़ा वर्ग महिला - 07, 13 और 15
अनारक्षित - 03, 04, 06, 08 और 12
अनारक्षित महिला - 02, 05, 09, 14 और 16
सबलगढ़ नपा : ओबीसी को 05, अजा के 3 और अनारक्षित 10 वार्ड
वर्ग - वार्ड नंबर
अजा - 01
अजा महिला - 12 और 13
पिछड़ा वर्ग - 17 एवं 18
पिछड़ा वर्ग महिला - 04, 14 और 15
अनारक्षित - 02, 03, 05, 11 और 16
अनारक्षित महिला - 06, 07, 08, 09 और 10
पोरसा नपा : अजा के 3, ओबीसी के 3 और अनारक्षित 9 वार्ड
वर्ग - वार्ड नंबर
अजा - 02
अजा महिला - 09 और 10
पिछड़ा वर्ग - 07
पिछड़ा वर्ग महिला - 06 और 08
अनारक्षित - 03, 05, 13 और 14
अनारक्षित महिला - 01, 04, 11, 12 और 15
बानमोर नप : ओबीसी को 3, अजा के 4 और अनारक्षित 8 वार्ड
वर्ग - वार्ड नंबर
अजा - 06 व 08
अजा महिला - 13 और 14
पिछड़ा वर्ग - 15
पिछड़ा वर्ग महिला - 03 और 11
अनारक्षित - 01, 04, 09 और 10
अनारक्षित महिला - 02, 05, 07 और 12
कैलारस नप : ओबीसी को 4, अजा के 3 और अनारक्षित 8 वार्ड
वर्ग - वार्ड नंबर
अजा - 03
अजा महिला - 02 और 09
पिछड़ा वर्ग - 01 व 10
पिछड़ा वर्ग महिला - 07 और 15
अनारक्षित - 06, 11, 12 और 13
अनारक्षित महिला - 04, 05, 08 और 14
जौरा नप : ओबीसी को 5, अजा के 4 और अनारक्षित 9 वार्ड
वर्ग - वार्ड नंबर
अजा - 16 व 18
अजा महिला - 03 और 07
पिछड़ा वर्ग - 01 व 09
पिछड़ा वर्ग महिला - 04, 12 और 15
अनारक्षित - 06, 08, 11 और 14
अनारक्षित महिला - 02, 05, 07, 10 और 13
झुण्डप्ुरा नप : ओबीसी को 4, अजा के 3 और अनारक्षित 8 वार्ड
वर्ग - वार्ड नंबर
अजा - 06
अजा महिला - 07 और 15
पिछड़ा वर्ग - 02 व 10
पिछड़ा वर्ग महिला - 12 और 13
अनारक्षित - 04, 08, 11 और 14
अनारक्षित महिला - 01, 03, 05 और 09
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close