Morena News: मुरैना . नईदुनिया प्रतिनिधि। चंबल नदी को पैदल पार करते समय बहे शिवपुरी जिले के दो और पदयात्रियों के शव तीसरे दिन सोमवार को मिले हैं, इनमें 12 साल का बालक और 22 साल का युवा है। सभी सात शव मिलने के बाद सोमवार दोपहर बाद रेस्क्यू अभियान खत्म कर एनडीआरएफ की टीम भी दिल्ली रवाना हो गई।

17 पैदल यात्री निकले थे यात्रा पर

गौरतलब है कि शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के चिलावत गांव के 17 ग्रामीण बीते सोमवार 13 मार्च को राजस्थान के कैलादेवी मंदिर पर दर्शनों के लिए पदयात्रा करते हुए निकले। शनिवार की सुबह छह से सात बजे के बीच सभी 17 लोग टेंटरा थाना क्षेत्र के रायडी-राधेन गांव के बरोठा घाट से चंबल नदी को पार करते समय गहरे पानी में डूब गए। इनमें से सात ग्रामीण नदी पार करके राजस्थान के रोधई घाट पर पहुंच गए, तीन लोग वापस बरोठा घाट पर आ गए थे। शेष सात श्रद्धालु देवकीनंदन पुत्र हीरा कुशवाह, धनीराम पुत्र हीरा कुशवाह, रुक्मणी पत्नी दीपक कुशवाह, लवकुश पुत्र धामसिंह कुशवाह, कल्लो पत्नी श्याम कुशवाह, ब्रजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाह, रश्मि पत्नी और सुनील कुशवाह पानी में बह गए। इनमें से 60 साल के देवकीनंदन व उसके छोटे भाई की पत्नी कल्लो कुशवाह के शव शनिवार को ही मिल गए थे। दिल्ली से आई एनडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन रविवार को अपोला पत्नी देवकीनंदन, रश्मि पत्नी सुनील कुशवाह और रुक्मणी पत्नी दीपक कुशवाह के शव ढूंढ निकाले। तीसरे दिन सोमवार को घटना स्थल से सात किलोमीटर दूर अटार घाट के पास 12 साल के लवकुश पुत्र थानसिंह कुशवाह और 22 साल के बृजमोहन पुत्र रामकिशोर कुशवाह के शव मिले हैं। दोनों के शवों को मछली व अन्य जलीयजीवों ने कई जगह से खा लिया है। शवों को शिवपुरी रवाना कर दिया गया है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp