Morena News: शाम होते ही हाइवे पर बदमाश व लुटेरों का आतंक फिर बढ़ने लगा है। ऐसी ही घटना रविवार शाम को नेशनल हाइवे 552 पर हुई। जहां बाइक सवार पति-पत्नी पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। चलती हुई बाइक पर महिला से झूमाझपटी करने के प्रयास में बाइक गिर गई, जिसमें महिला व उसका दो साल का बच्चा घायल हो गया। इसके बाद भी बदमाशों का दिल नहीं पसीजा और घायल महिला के गले से मंगलसूत्र, सोने की माला और कमर से चांदी की करधनी लूटकर ले गए।

अपाचे बाइक से आए बदमाश

इस्लामपुरा निवासी 30 वर्षीय मनोज पुत्र संतोष खटीक अपनी पत्नी किरण व दो बच्चों के साथ दिमनी में अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहा था। रात साढ़े 7 बजे के करीब बाइक पर परिवार के साथ जा रहा मनोज खटीक जैसे की जींगनी गांव के पास बिजली घर के नजदीक पहुंचा, तभी पीछे से लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश आए।

झपट्टा मारकर मंगलसूत्र तोड़ा

इन बदमाशों ने किरन के गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र तोड़ना चाहा, इसी बीच बाइक का संतुलन बिगड़ गया और मनोज, उसकी पत्नी व दो बच्चे बाइक सहित गिर गए। किरन के सिर व चेहरे पर चोटें आ गईं वहीं उसकी गोद में बैठा दो साल का बेटा प्रयांशू भी गिरकर घायल हो गया। इसके बाद भी बाइक सवार बदमाशों ने मनोज को पकड़ा और दूसरे बदमाश ने किरन के गले से मंगलसूत्र, सोने की माला व कमर से चांदी की करधनी लूटी ओर भाग गए।

पत्नी और बेटा हुआ घायल

पीड़ित पति-पत्नी शिकायत लेकर रात 9 बजे के करीब स्टेशन रोड थाने पहुंचे। स्टेशन रोड थाने के पुलिसकर्मियों ने यह कहकर थाना माता बसैया जाने की सलाह दी, क्योंकि घटना स्थल माता बसैया में आता है। इसके बाद मनोज अपनी घायल पत्नी व बेटे प्रयांशू को मरहमपट्टी के लिए अस्पताल लेकर गया।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close