Morena News: मुरैना.नईदुनिया प्रतिनिधि। टैंटरा के पास चंबल नदी के बरोठा घाट पर शनिवार को करोली में कैला देवी के दर्शन करने जा रहे पदयात्री डूब गए थे। इनमें से दो के शव शनिवार को मिल गए थे। तीसरे का शव रविवार को चंबल से मिला है। अभी भी चार लोग लापता है। इन लापता लोगों को तलाशने के लिए अब दिल्ली से एनडीआरएफ की टीम टैंटरा के बरोठा घाट पर पहुंच चुकी है। बरोठा घाट के पास चंबल नदी के 25 किमी के दायरे में बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। प्रशासन को आशंका है कि शव बहकर 25 किमी ही दूर जा पाए होंगे।

उल्लेखनीय है कि शिवपुरी के चिलावत गांव के 17 ग्रामीण कैलादेवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। टैंटरा के बरोठा घाट पर चंबल नदी से ये पदयात्री एक दूसरे का हाथ पकड़कर पैदल ही निकल रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने लगे। इस दौरान मची भगदड़ में 7 लोग पानी में डूब गए। शनिवार को चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो लोगों के शव चंबल से निकाल लिए गए थे। लेकिन पांच लोगों को पता नहीं लगा था। रविवार सुबह एक शव और चंबल नदी से मिल गया। अभी भी चार लोग लापता हैं।

दिल्ली से आई एनडीआरएफ टीम जुटी पदयात्रियों को तलाशने में

इस बड़े हादसे को देखते हुए एसडीआरएफ सहित जिले की पुलिस व गोताखोर तो बचाव कार्य में लगे हुए थे। लेकिन मौके की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली से एनडीआरएफ टीम को भी बुला लिया है। एनडीआरएफ की टीम भी अपने बचाव उपकरणों व विशेषज्ञों के साथ बरोठा घाट पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। टीम बरोठा घाट से चंबल के बहाव की दिशा में 25 किमी तक लापता हुए लोगाें को तलाश रही है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close