Morena News: मुरैना . नईदुनिया प्रतिनिधि। चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन व रेत के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए मुरैना जिला प्रशासन ने 30 अप्रैल तक विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए मुरैना जिले को 110 पुलिसकर्मी अलग से मिले हैं, जो चंबल नदी के घाटों पर तैनात कर दिए हैं। इसके बाद भी न तो रेत का अवैध उत्खनन रुक पा रहा है, नहीं अवैध रेत भरकर तेज रफ्तार में दौड़ने वाले वाहनों पर अंकुश लगा है। अवैध रेत से भरे तेज रफ्तार वाहन आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं। गुरुवार को अवैध रेत के ट्रैक्टर ट्राली ने हाइवे पर पहले दो बाइक सवार फिर हाइवे किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई और तीन घायल हैं। यह हादसा गुरुवार की सुबह 9 बजे नूराबाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 44 पर जेके टायर फैक्ट्री के सामने हुआ है।

कई मजदूर इंडस्ट्री एरिया में काम करने आते हैं

बताया गया है कि ग्वालियर के कई मजदूर इंडस्ट्री एरिया में काम करने आते हैं। ग्वालियर के संजय नगर के दो मजदूर मुरैना की मैदा फैक्ट्री में काम करने बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान हाइवे पर अचानक मुड़कर दूसरी साइड में घुसे रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने पहले बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद हाइवे किनारे खड़े दो अन्य मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार 45 साल के मूलचंद पुत्र देवीलाल जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मैदा फैक्ट्री के मजदूर रवि जाटव, दिनेश जाटव, अमर जाटव घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में नूराबाद पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर राजेद्र पुत्र देवीसिंह गुर्जर निवासी रंचोली, खटाने का पुरा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

14 किमी पीछा कर पकड़ा ट्रैक्टर-ट्राली व ड्राइवर, आरक्षक घायल

सूचना मिलते ही नूराबाद थाने की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई, जहां एक टीम घायलों को अस्पताल लेकर गई, वहीं दूसरी टीम ने हादसा करने वाले ट्रैक्टर-ट्राली का पीछा शुरू कर दिया। लगभग 13-14 किलोमीटर तक पुलिस ने रेत की ट्राली का पीछा किया। इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर ने पुलिस की गाड़ी का रास्ता रोकने के लिए चलती हुई ट्राली का हाइड्रोलिक उठाकर रेत को सड़क पर ही खाली कर दिया। भागने के दौरान तिघरा का पुरा गांव के ऐसे रास्ते में ट्रैक्टर-ट्राली फंस गया, जहां आगे खाई थी। ऐसे में ट्रैक्टर ड्राइवर राजेद्र गुर्जर ट्रैक्टर को चालू छोड़कर भागने के लिए खंती में कूद गया। यह देखकर नूराबाद थाने का आरक्षक रणधीर सिंह भी आरोपित ड्राइवर को पकड़ने के लिए खंती में कूद गया, इस दौरान आरक्षक के पांव में पत्थर घुसने से चोट आ गई, फिर भी आरक्षक ने आरोपित ड्राइवर को दबोच लिया। वर्जन- रेत के ट्रैक्टर-ट्राली को ड्राइवर तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था, रफ्तार में ही उसने हाईवे पर यू-टर्न लिया, उसे सामने से वाहन व हाईवे किनारे खड़े मजदूर दिखे फिर भी हार्न दिया नहीं रफ्तार कम ही।

वारदात ड्राइवर ने जानबूझकर की

यह हादसा ड्राइवर ने जानबूझकर किया है, इसलिए उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।आरोपित ड्राइवर पकड़ा गया है, ट्रैक्टर-ट्राली भी जब्त कर लिया है।

भूमिका दुबेथाना प्रभारी, बानमोर

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp