MP Morena Crime News : मुरैना (नईदुनिया प्रतिनिधि)। हत्याकांड के मामले में सिहोनिया पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीण सिहोनिया पुलिस से मदद मांगते हुए लेपा गांव में चलने को कह रहे हैं, लेकिन थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि थाने में पर्याप्त फोर्स नहीं है। वीडियो में ग्रामीण कह रहे हैं, मरते जाने दो, कितने मर रहे हैं, पड़े रहने दो, मरेंगे तो मर जाएंगे क्या करें, जब पुलिस ही नहीं जा रही।
लेपा हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। फरियादी पहले सिहौंनिया थाने में मदद मांगने गया था। लेकिन सिहोनिया पुलिस बोली हमारे पास नहीं है स्टाफ मर रहा है तो मर जाने दो।#MorenaLepaMurder#MorenaPolice pic.twitter.com/XXPc4GINg1
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 6, 2023
एक पुलिसकर्मी जवाब दे रहा है कि थाने में 50 आदमी नहीं है, यहां 10 आदमी का फोर्स है। ग्रामीण कहते हैं कि हम एक घंटे से चिल्ला रहे हैं, गांव से फोन आ रहे हैं कि गोलियां चल रही हैं। यह सुनकर पुलिसकर्मी कहता है कि तुम्हारे पास फोन आ रहा होगा, हमारे पास तो नहीं आया, हमें कोई सूचना नहीं। बताया गया है कि जिस समय लेपा गांव में ताबड़तोड़ गोलियां चल रही थीं, तब गांव के लोगों ने सिहोनिया में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मदद मांगी और पुलिस भेजने को कहा। हत्या करने के बाद आरोपित भाग गए, उसके एक घंटे बाद पुलिस गांव में पहुंची।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- # Morena Massacre
- # Morena news
- # MP Morena news
- # Mp Morena Crime news
- # लेपा गांव
- # Lepa gao firing
- # lepa village land dispute