MP Morena Crime News : मुरैना (नईदुनिया प्रतिनिधि)। हत्याकांड के मामले में सिहोनिया पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीण सिहोनिया पुलिस से मदद मांगते हुए लेपा गांव में चलने को कह रहे हैं, लेकिन थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि थाने में पर्याप्त फोर्स नहीं है। वीडियो में ग्रामीण कह रहे हैं, मरते जाने दो, कितने मर रहे हैं, पड़े रहने दो, मरेंगे तो मर जाएंगे क्या करें, जब पुलिस ही नहीं जा रही।

एक पुलिसकर्मी जवाब दे रहा है कि थाने में 50 आदमी नहीं है, यहां 10 आदमी का फोर्स है। ग्रामीण कहते हैं कि हम एक घंटे से चिल्ला रहे हैं, गांव से फोन आ रहे हैं कि गोलियां चल रही हैं। यह सुनकर पुलिसकर्मी कहता है कि तुम्हारे पास फोन आ रहा होगा, हमारे पास तो नहीं आया, हमें कोई सूचना नहीं। बताया गया है कि जिस समय लेपा गांव में ताबड़तोड़ गोलियां चल रही थीं, तब गांव के लोगों ने सिहोनिया में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मदद मांगी और पुलिस भेजने को कहा। हत्या करने के बाद आरोपित भाग गए, उसके एक घंटे बाद पुलिस गांव में पहुंची।

आइजी बोले, गांव में आने को लेकर कोई सूचना नहीं दी

चंबल रेंज के आइजी सुशांत सक्सेना ने बताया कि हत्याएं 2013 में हुई दो हत्याओं के बदले में हुई हैं। जिस पक्ष के लोगों की हत्या हुई है, इनका राजीनामा अपने स्तर पर हुआ है, पुलिस का उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं रहा। संभवत: यह आश्वस्त हो गए कि राजीनामा हो गया, इसलिए वापस लौटे। इन्होंने 10 साल बाद गांव में वापस आने की सूचना भी थाने या पुलिस अफसर को नहीं दी।

महिला सहित दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने हत्याकांड में आरोपित धीर सिंह व रज्जो देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त रज्जों अपने लड़के भूपेन्द्र को कारतूस दे रही थी। अन्य सात आरोपित फरार हैं।

जिसने छत पर चढ़कर वीडियो बनाया, उस पर भी फायर किया

हत्याकांड के एक वीडियो ने भोपाल-दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया। यह वीडियो गजेंद्र सिंह की 15 साल की पोती रंजना सिंह ने अपने मोबाइल से बनाया। नईदुनिया से चर्चा के दौरान रंजना ने कहा कि जैसे ही वह गाड़ी से उतरकर घर के बाहर आए तो कई लोगों ने दोनों ओर से घेरकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। मैं छोटे-छोटे बच्चों को लेकर छत पर चढ़ गई और कमरे में छिपा दिया। इसके बाद वीडियो बनाया। मेरे सामने मेरे दादा, मां, पिता, चाचा, चाची को गोलियां मारी गईं। मैं वीडियो बना रही थी तब एक बंदूक वाले ने मुझे देख लिया और मेरी तरफ भी फायर कर दिया। गोली तो दीवार में लगी, लेकिन गोली का छर्रा मेरे कंधे के पास लगा।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp