Paper Leak in Morena: मुरैना (नईदुनिया प्रतिनिधि)। परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षा सेंटर से 10वीं का विज्ञान का पेपर वाट्सएप लीक हो गया। सूचना मिलते ही कलेक्टर अंकित अस्थाना, अन्य अधिकारियो व पुलिस टीम के साथ जौरा स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जांच के बाद केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष व तीन पर्यवेक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस पर्यवेक्षक के मोबाइल से पर्चा लीक हुआ उसके खिलाफ निलंबित भी किया गया है।
सोमवार को 10वीं के विज्ञान विषय का पेपर था। सुबह 9 बजे जौरा के सेंट्रल अकादमिक हायरसेकंडरी स्कूल में ब्लाक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा निरीक्षण को पहुंचे तो उन्हें पेपर लिफाफे क्रमांक 125403 पर केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक व छात्रों के हस्ताक्षर नहीं मिले, यानी पेपर के लिफाफे को समय से पहले ही खोल लिया गया। बीईओ को कुछ शिक्षकों के पास मोबाइल दिखे। पेपर लीक के संदेह पर सूचना जिला शिक्षा अधिकारी ए के पाठक व कलेक्टर अंकित अस्थाना को दी। सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि बोर्ड परीक्षा के पर्यवेक्षक राकेश रावत (शिक्षक बघेलन का पुरा मिडिल स्कूल) ने सबलगढ़ निवासी बहनोई के वाट्सअप पर पेपर के फोटो खींचकर प्रेषित कर दिए। जांच में केंद्राध्यक्ष प्रताप सिंह नरवरिया, सहायक केंद्राध्यक्ष भूपेंद्र यादव के अलावा दो अन्य पर्यवेक्षक पवन शर्मा एवं गोपालकृष्ण पाराशर की भूमिका भी संदिग्ध मिली। पांचों के खिलाफ परीक्षा अधिनियम की धाराओं में जौरा थाने में केस दर्ज किया गया है। पर्यवेक्षक राकेश रावत को डीईओ ने निलंबित कर दिया है।।
प्राइवेट स्कूल, कोचिंग संचालकों से भी संपर्क में थे
जौरा के इस परीक्षा सेंटर से 10वीं और 12वीं के अब तक हो चुके पेपरों में से कितने पेपर इस तरह लीक हुए हैं? इसकी जांच पुलिस की साइबर टीम को दी गई है, जो शिक्षकों के मोबाइलों पर पूरा रिकार्ड खंगाल रही है। जांच में यह भी पता लगा है, कि यहां के कुछ शिक्षकों से प्राइवेट स्कूल व कोचिंग संचालक संपर्क में थे, सोमवार को आउट हुआ पेपर इन प्राइवेट स्कूल व कोचिंग संचालकाें तक भी पहुंचा है, इसलिए पेपर आउट कराने के आरोपित सभी शिक्षकों के मोबाइल रिकार्ड ें में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग संचालकाें से संपर्क का डाटा भी खंगाला जा रहा है। जांच के बाद कुछ प्राइवेट स्कूल व कोचिंग संचालकों के खिलाफ भी एफआइआर के संकेत अफसरों ने दिए हैं।
- एक पर्यवेक्षक के नंबर से पेपर लीक हुआ है, इसमें केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष व दो अन्य पर्यवेक्षकों की भूमिका भी रही है, इसलिए सभी पर एफआइआर करवाई गई है।वाट्सअप से पेपर लीक करने वाले पर्यवेक्षक राकेश रावत को निलंबित कर लिया है। इनकी बात प्राइवेट स्कूल, कोचिंग संचालकों से होती थी, जांच में जिन-जिन के नाम आएंगे, उन सभी पर एफआइआर के अलावा सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।
एके पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुरैना
Posted By: anil tomar
- # Paper Leak in Morena
- # Morena board exam 2023
- # Central Academy School
- # Joura
- # Morena board exam
- # mp board exam
- # Morena school education news
- # Morena school news
- # Morena highlights
- # Morena breaking news
- # Morena student news