Power Lifting Championship: मुरैना. नईदुनिया प्रतिनिधि । साउथ अफ्रीका के सनसिटी में चल रही वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में मुरैना के कुलदीप डंडोतिया ने भारत का परचम लहराया है। कुलदीप ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। मूलतः मुरैना के देवरी गांव के रहने वाले 18 वर्षीय युवा कुलदीप के सिल्वर मेडल जीतने की खबर शुक्रवार की रात जब आई तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। कुलदीप 18 मई को इस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका गए थे। उनके इस चैम्पियनशिप में चयन होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने ट्वीटर से बधाई दी थी।
पावर लिफ्टिंग की विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में मुरैना के युवा लगातार अपना नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पहले भी एक वूमन पावर लिफ्टर तुर्की में देश का नाम रोशन कर चुकी है। अब कुलदीप ने देश सहित मुरैना का नाम रोशन किया है। मुरैना से लगातार अच्छी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं जो लगातार देश, प्रदेश व विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे रही हैं।
Posted By: anil tomar