Two children dead in Morena: मुरैना. नईदुनिया प्रतिनिधि। पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के खुरजान गांव के तालाब में सोमवार को दो बच्चों के शव तालाब में मिले। बच्चों के शव मिलने के बाद गांव सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लोगाें ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों बच्चे शाम से घर से लापता थे।
पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के खुरजान गांव के तालाब में दो बच्चों के शव मिलने से हडकंप मच गया है। खुरजान गांव निवासी 7 साल का विक्रम पुत्र गिर्राज आदिवासी और 8 वर्षीय समीर पुत्र धीरज आदिवासी रविवार शाम से घर से लापता थे। दोनों के शव आज सुबह तालाब में उतराते मिले। दोनों बच्चों के बच्चे कपड़े पहने हुए मिले हैं। इससे लगता है कि बच्चों की मौत नहाते समय डूबने से नहीं हुई है। घटना पर से अभी पर्दा नहीं उठा है। पुलिस मामला संदिग्ध होने से पड़ताल करने में लगी है।
Posted By: anil tomar