Uma Bharti In Moena: मुरैना.नईदुनिया प्रतिनिधि। पूर्व सीएम उमा भारती से धौलपुर से मुरैना आते समय खुद जब चंबल के प्रतिबंधित घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन में जुटे वाहनों की कतार देखी तो अचरज में पड़ गईं। उन्होंने न सिर्फ इस मुद्दे पर गुरुवार रात लगातार ट्वीट किए बल्कि सीएम के सामने यह मुद्दा उठाने की बात भी कही है।उमा भारती ने गुरुवार रात ट्वीट किया कि मैने चंबल के पुल के दोनों तरफ भारी संख्या में ट्रैक्टर जैसे वाहन देखे। जैसे राजस्थान में युद्ध अभ्यास करते हुए सेनाओं के टैंक चलते हैं, ऐसे ही सैकड़ों की संख्या में मैंने पुल के नीचे रेत में वाहन चलते हुए देखे। मुझे लगा कि यह वैध होगा, लेकिन यह तो घड़ियालों के लिए रिजर्व एरिया है और यह पूरा खनन अवैध है। यह अराजकता सरकार के लिए चुनौती है। मैं कल ही सुबह मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर बात करूंगी और रोक लगाने के लिए कहूंगी।
3. पता लगा कि यहां खनन हो रहा है, मुझे लगा कि यह वैध होगा, लेकिन पता लगा कि यह तो घड़ियालों के लिए रिजर्व एरिया है और यह पूरा खनन अवैध है।
4. यह सब बहुत भयानक एवं शासन के लिए चुनौती है जो मैंने देखा है वह किसी भी शासन के होते हुए ऐसा नहीं हो सकता।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 19, 2023
5. मैं कल ही सुबह मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर बात करूंगी एवं तुरंत रोक लगाने के लिए कहूंगी क्योंकि ऐसी घटनाओं एवं ऐसे दृश्यों से शासन का अस्तित्व कोई नहीं मानेगा। यह तो निरी अराजकता है इस पर तुरंत कठोरता से रोक लगानी चाहिए। @ChouhanShivraj
— Uma Bharti (@umasribharti) January 19, 2023
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close