नरसिंहपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गाडरवारा स्थित एक गोल्ड लोन कंपनी में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना में पुलिस ने हरियाणा-उप्र के पांच आरोपितों को पकड़ा है। जिनसे दो कट्टे, एक पिस्टल, 38 राउंड, एक लाख आठ हजार 480 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कार क्रमांक एचआर 26 सी 30088 बरामद की गई है।आरोपितों ने बीती आठ फरवरी की दोपहर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, एएसपी सुनील शिवहरे ने कंट्रोल रूम में कार्रवाई को साझा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित अभिषेक उर्फ शेखू पिता कुलदीप डागर 26 निवासी मकान नंबर 111 कादीपुर गुरुग्राम हरियाना जो पूर्व से जाना शिवाजी नगर गुरूग्राम में अपहरण का आरोपित है। विक्रांत उर्फ जीवा पिता कृष्ण कुमार मेहरा 28 नीमली थाना चरखी दादरी हरियाणा पूर्व से खाना रणजीत नगर नई दिल्ली में डकैती, हत्या के प्रयास एवं थाना पालम विहार गुरूग्राम में अवैध फायर आर्म्स रखने व राशि का गबन करने के प्रकरण का आरोपित है। रोहित पिता जसवीर सिंह राठी 25 वर्ष निवासी मकान नंबर 86 कमल विहार करावल नगर धाना करावल नार्थ ईस्ट दिल्ली, रामजीत पिता हरिसिंह जाट 23 वर्ष निवासी सुरवारी कोशीकला थाना कोशीकला जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश पूर्व से थाना कोशीकला में अवैध आग्नेय अस्त्र रखे मिलने के प्रकरण का आरोपित हैं। अर्जुन उर्फ नवीन पिता भागीरथ शर्मा 20 वर्ष निवासी कमला नगर कोशीकला थाना कोशीकला जिला मथुरा उप्र निवासी है।

गुमराह करने लगाई थी दूसरे वाहन की नंबर प्लेट:

पुलिस ने कई स्थानों के सीसीटीवी फुटैज की जांच करते हुए आरोपितों को पकड़ने अलग-अलग टीम बनाईं। जांच में आरोपितों द्वारा सफेद रंग की कार एमपी 20 सीजी 9566 का उपयोग करने की जानकारी मिली। पाया गया कि आरोपितों द्वारा गुमराह करने के लिए किसी अन्य गाड़ी की नंबर प्लेट लगाई गई। आरोपितों ने घटना के पूर्व टोल नाकों पर उपयोग किए गए साधन, सीसीटीवी फुटेज एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन का सही रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 26 सी10088 होना पाया गया। विवेचना में आए तथ्यों, तकनीकी साक्ष्यों एवं साइबर से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को हरियाणा, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में तस्दीक करने भेजा गया। टीम के द्वारा संदिग्ध स्थानों पर लगातार पतासाजी कर जानकारी एकत्र की गई। विवेचना दौरान आए तथ्यों एवं सीसीटीवी फुटेज में आए अज्ञात आरोपितों के फोटो एवं पता सही होना पाया गया।

कई प्रांतो में दी दबिश:

आरोपितों को पकड़ने पुलिस की टीमों ने हरियाणा गुरुग्राम, नई दिल्ली, मथुरा उप्र में संदिग्धों के पता ठिकाने पर पतासाजी की। आरोपित अपना ठिकाना लगातार बदल रहे थे। जांच दौरान आरोपित दिल्ली, मथुरा, आगरा, झांसी होते हुए सागर तरफ आने की जानकारी मिली।पुलिस को कार क्रमांक एचआर 263008 गौरझामर हाईवे रोड के आगे आरोपितो को पकड़ा। कार्रवाई में एसडीओपी सचि पाठक, गाडरवारा थाना प्रभारी राजपाल बघेल, एसआइ अर्जुन सिंह बघेल, यादवेन्द्र मरावी, श्रीराम रघुवंशी, एएसआइ संतोष राजपूत, राजेश तिवारी, राकेश दीक्षित, राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, भास्कर पटेल, आरक्षक राजेंद्र पटेल, रूपेंद्र चौबे, संजय पांडे, अनुराग दुबे, बालकिशन रघुवंशी, दिनेश पटेल, सुबीत बागरी, खर्च वेंकट, सिद्धार्थ मिश्रा एवं साईबर टीम एसआइ विपिन डेहरिया, आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी, भास्कर सतनामी, कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही।

यह थी घटना:

आठ फरवरी की दोपहर गोल्ड लोन कंपनी में अज्ञात लोगों ने कट्टे की दम पर कैश काउंटर की टेबिल ड्राज में रखे पार्ट पेमेंट क्लोजर के 3 लाख 52 हजार रुपये करीब लूटकर सफेद रंग की बिना नंबर आई-20 कार से भाग गए थे। पुलिस ने अन्य थाना एवं सीमावर्ती थाने में नाकाबंदी कर सफेद रंग की बिना नंबर की कार को पकड़ने जांच कराई।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close