नरसिंहपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने रविवार को नरसिंहपुर में जनसभा की। उन्होंने छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दिए बयान पर कहा कि शिवराज जी, आप कमल नाथ की राजनीति को गाड़ने की बात करते हैं, लेकिन मैं इन बातों में नहीं पड़ता। मैं बेरोजगारी, महंगाई को गाड़ना चाहता हूं। हम मिलकर आपकी राजनीति का अंत कर देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने सभा में घोषणा की कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी तो महिलाओं के खाते में हर माह 1500 रुपये देंगे और रसोई गैस सिलिंडर 500 रुपये में मिलेगा।

मैं हिंदू हूं, पर बेवकूफ नहीं : कमल नाथ ने कहा कि शिवराज ने मंहगाई, भ्रष्टाचार दिया है। आप घोषणाओं के नशे में हैं। मुख्यमंत्री इंवेस्टर्स मीट की नौटंकी करते हैं। कोई भी उद्योग तब लगता है, जब उद्योग लगाने वालों को विश्वास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं, पर बेवकूफ नहीं हूं। सबसे बड़ा मुददा है कि हम अपनी संस्कृति की रक्षा करें। आज हमारी संस्कृति पर हमला हो रहा है।

राहुल गांधी को न बोलने देने पर कहा-यह लोकतंत्र की हत्या है : नए पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने लोकसभा में राहुल गांधी को न बोलने देने के सवाल पर कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल कालेज व बोहानी में गन्ना अनुसंधान केंद्र की मांग भी पूरी की जाएगी

Posted By:

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close