नरसिंहपुर/गोटेगांव। जिले के दूरस्थ गांव वेदू में शनिवार की तड़के एक विवाह कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद को सुलझाने गई ठेमी पुलिस का मोबाइल वाहन आग लगने से जलकर खाक हो गया। विवाह में हुए विवाद से परिणय संबंध भी टूट गया। मामले में दुल्हन की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हा सहित अन्य छह स्वजन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं वाहन में आग लगने की घटना में जांच करने पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर दी है। मामले में पुलिस के अधिकारी वाहन में आग अचानक लगी है या किसी और ने लगाई है यह स्पष्ट नहीं कर रहे हैं, लेकिन घटनाक्रम को लेकर यह बात सामने आ रही है कि बारात में आए लोगों में से ही कुछ ने इस घटना को अंजाम दिया है।
घटनाक्रम में बताया जाता है कि ठेमी थाना के तहत आने वाले ग्राम वेदू में एक चौधरी परिवार के यहां नरसिंहपुर के पालनखेत से एक बारात पहुंची थी। शनिवार के तड़के करीब साढ़े तीन बजे पुलिस और राजस्व विभाग को विवाह के दौरान दहेज की मांग को लेकर विवाद होने की जानकारी लगी। जिसके बाद नायब तहसीलदार संजय मसराम अमले के साथ पहुंचे। वहीं ठेमी पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा। अन्य नायब तहसीलदार श्री मसराम ने बताया कि दुल्हन की शिकायत थी कि दूल्हा पक्ष द्वारा दहेज की मांग की जा रही है, जिससे अधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाया। जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि वरमाला की स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया था।जिससे विवाह टूट गया, अधिकारी ने बताया कि दुल्हन की ओर से आवेदन दिया गया है जिसमें दूल्हा सहित उसके पिता, बहनोई व अन्य पर दहेज की मांग करने व धमकाने का आरोप लगाया है।
वाहन में आग लगते ही भगदड़:बताया जाता है कि जब पुलिस और राजस्व का अमला बारात और दुल्हन पक्ष को समझाने में लगा था। इसी दौरान बाहर कुछ दूर खड़े पुलिस के वाहन में अचानक आग लग गई। जिससे वाहन क्रमांक एमपी 03-8701 बुरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के बाद भगदड़ मचने के हालात बन गए। पुलिस ने जैसे-तैसे हालत को संभाला, लेकिन जब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। आग से पुलिस वाहन जलने के मामले में थाना पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।ठेमी पुलिस ने विवाह मामले में दूल्हा महेंद्र उसके पिता तेजीलाल सहित अन्य स्वजनों, रिश्तेदारों पर दहेज अधिनियम व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।तड़के हुई वाहन में आग लगने की घटना में देर शाम तक पुलिस यह भी पता नहीं कर पाई है कि वाहन कैसे जला।
आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं
शादी में कोई विवाद होने से प्रभारी व उनकी टीम वाहन से वेदू गई थी। जहां पर वाहन में आग लगी थी। वाहन में किसी ने आग लगाई है, यह हम कैसे कह सकते हैं। थाना प्रभारी ही मामले में पूरी जानकारी दे सकते हैं। नायब तहसीलदार गोटेगांव भी गए थे, उन्हें पूरे मामले की जानकारी है।-पुरुषोत्तम मरावी, एसडीओपी गोटेगांव
दुल्हन की ओर से सूचना आई थी जिस पर हम वेदू गए थे। दहेज की मांग पर विवाह टूट गया है। जिससे मामले में दूल्हा सहित अन्य पर कार्रवाई हो रही है। पुलिस ही विवाह और वाहन में आग लगने के मामले में प्रकरण दर्ज करेगी। -संजय मसराम, नायब तहसीलदार गोटेगांव
विवाह मामले की शिकायत पर दूल्हा सहित अन्य के खिलाफ दहेज अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वाहन में आग लगने की घटना में जांच कराने टीम बनाई है कि घटना कैसे हुई। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। -विपुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close