उमरिया(नईदुनिया प्रतिनिधि)।शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिला चिकित्सालय मे अत्याधुनिक सीटी मशीन का लोकार्पण किया। मशीन द्वारा विशेषकर कोरोना संक्रमण से फेफड़ों मे होने नुकसान की जांच में मदद मिलेगी। इसका संचालन आऊट सोर्स कंपनी श्रीजी हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेण्टर द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, सीएमएचओ डॉ.आरके मेहरा, धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर, राकेश शर्मा, राजेंद्र कोल, नीरज चंदानी, आशुतोष मिश्रा, संतोष सिंह, राजेंद्र सिंह सहित गणमान्य नागरिक, डॉक्टर तथा अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोहित सिंह ने किया।
जल्द जांच, तत्काल इलाजः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि बीते वर्ष कोविड महामारी के प्रकोप ने कई लोगों की जान ले ली थी। इसका मुख्य कारण समय पर संक्रमण की जांच नहीं होना था। इतना ही नहीं मरीजों को सीटी स्कैन के लिये कटनी-जबलपुर जाना पड़ता था। जिससे उनका समय और काफी पैसा बर्बाद हुआ। विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि कोरोना से नागरिकों का जीवन सुरक्षित रहे इसके लिये शासन ने कई कदम उठाये हैं। जिला चिकित्सालय मे सीटी स्कैन तथा ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा इसी का हिस्सा है।
आयुष्मान एवं बीपीएल की निश्शुल्क जांचः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके मेहरा ने बताया कि सीटी स्कैन जांच की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। साथ ही इसकी रिर्पोर्ट मात्र 2 घंटे मे मिल जायेगी। जबकि आकस्मिक मरीजो को मात्र आधे घंटे मे ही जांच रिपोर्ट देने की व्यवस्था की गई है। डॉ. मेहरा ने बताया कि आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड धारकों का सीटी स्कैन निश्शुल्क किया जाएगा। लेकिन सामान्य वर्ग के लोगों को इसके लिये 693 रूपये देने होंगे।
रेडियेशन का खतरा कमः इस मौके पर श्री जी हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के एमडी प्रणव प्रताप सिंह ने बताया कि अस्पताल मे स्थापित सीटी स्कैन मशीन बेहद आधुनिक है। इसमे अन्य खासियतों के अलावा अन्य मशीनो की तुलना मे रेडियेशन का खतरा 30 प्रतिशत तक कम रहता है। सीटी स्कैन मशीन का संचालन सीनियर टेक्नीशियन विष्णु द्विवेदी शहडोल तथा जूनियर टेक्नीशियन राकेश परवारी नागपुर द्वारा किया जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network