Narsinghpur News : नरसिंहपुर (नई दुनिया प्रतिनिधि) । नगरपालिका की जेसीबी से करीब 50 लीटर डीजल व दो बैटरी की चोरी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने जेल दाखिल किया है। आरोपितो में दो नगरपालिका के कर्मचारी है व तीसरा निजी वाहन का चालक है। बताया जाता है कि आरोपितों द्वारा उक्त चोरी शराब पीने का शौक पूरा करने के लिए की जा रही थी। लेकिन डीजल चोरी करते हुए जब नपा के सीसीटीवी कैमरे में आरोपित कैद हुए तो फिर शिकायत दर्ज हो गई।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि नगरपालिका के कर्मचारी प्रवीण पिता दुर्गाराम मसराम ने बीती 30 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि राजा उर्फ अरविंद पिता रामलाल ठाकुर 33 झिरना डेडवारा, धनीराम उर्फ संदीप पिता नर्मदा मलौटे 41 व विजय पिता शंकरलाल मेहतर निवासी निरंजन वार्ड ने नगर पालिका की जेसीबी से 50 लीटर डीजल चोरी किया। साथ ही दो बैटरी भी चोरी की।नपा की ओर से शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने तीनो आरोपितो को पकड़ा ओर न्यायलय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया।बताया जाता है कि राजा निजी ट्रैक्टर चालक है जबकि संदीप नपा का वाहन चालक व विजय स्वीपर है।उक्त आरोपितों को डीजल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच के दौरान पाया गया। जिसके बाद नपा अधिकारी के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे की बारीकी से एक माह के रिकार्ड की निगरानी की गई। जिससे पता चल सके की उक्त आरोपित कबसे यह चोरी कर रहे थे।
डीजल व बैटरी चोरी मामले में तीन लोगों को नपा की शिकायत पर जेल भेजा गया है। आरोपितो में दो नगरपालिका के कर्मचारी है। सीसीटीवी कैमरे में उक्त चोरी कैद हुई थी जिसके बाद आगे जांच कर पुलिस को सूचना दी गई।
केव्ही सिंह, सीएमओ नरसिंहपुर
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- Font Size
- Close