Neemuch news: सिंगोली (नईदुनिया न्यूज)। जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को जमींदोज करने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्र के कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ के कब्जे से करीब 20 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इस दौरान बड़ी संख्य में पुलिस बल तैनात रहा है। अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मदद से ध्वस्त किया गया है। मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानिय अमला क्षेत्र के ग्राम बड़ी में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा। जहां प्रशासन की तैयारियों को देखकर मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।
प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई
प्रशासन ने मौके पर मौजूद लोगों को अतिक्रमण की जानकारी दी। इस दौरान जावद एसडीएम शिवानी गर्ग ने मौजूद लोगों को बताया कि बड़ी ग्राम के सर्वे नंबर 118, 119, 123, 124 व 131 पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। इसके बाद प्रशाासन ने बालकिशन रामचंद्र धाकड़ व शिवलाल रामचंद्र धाकड़ द्वारा किए गए 70 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त कराई भूमि की कीमत करीब छह करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
अवैध कब्जे से 20 हेक्टेयर भूमि मुक्त
राजस्व विभाग से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बड़ी अल्का सर्वे नंबर 118, 119, 123, 124 व 131 से बाल किशन पुत्र रामचंद्र धाकड़ व शिवलाल पुत्र रामचंद्र धाकड़ का 70 बीघा की भूमि से अतिक्रमण जमीन को मुक्त कराया गया है। जिसकी करीब छह करोड़ 50 लाख रुपये बताई गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता बालकृष्ण धाकड़ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने गए है। इसके बाद इनके फार्म हाउस पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
इनका कहना है
हमारे द्वारा उक्त भूमि पर पिछले 20 वर्षों से खेती की जा रही है। इस भूमि पर सरकारी बैंक द्वारा लोन भी दिया गया है। राजस्व विभाग ने हमारी भूमि के सर्वे नंबर वन विभाग में बताकर हमारे साथ अन्याय किया है। हमारे पास सभी वैधानिक दस्तावेज मौजूद है।
- बालकिशन धाकड़, कांग्रेस नेता
उक्त भूमि पर किसान द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा था, जिसे हटाने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। लेकिन किसान द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई कर 70 बीघा भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
-राजेश कुमार सोनी, तहसीलदार, सिंगोली
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने महाकाल को किया साष्टांग प्रणाम, फिर सभा को किया संबोधित
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close