नीमच (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 96 लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर आंकाक्षा करोठिया व अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में बघाना यादव मण्डी की गेन्दाबाई ने परिवार द्वारा अभद्र व्यवहार कर घर से निकाल देने वालों के विरूद्घ कार्यवाही करने, दारू के दिलीप पुरोहित ने रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, मालखेडा के जगन्नाथ धाकड ने बी-1 की नकल दिलवाने, कुण्डालिया के बापूलाल भील ने जमीन की नप्ती करवाने, बांगरेड के मांगीलाल ने आर्थिक सहायता दिलवाने, सोनडी के बगदुदास बैरागी, भाटखेडा के खुश कुमावत, राकेश सुतार, गोपालनाथ एवं जमुनियांकला की मायाबाई मेघवाल एवं पलासिया के रामकिशन शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम दर्ज करवाने, दड़ोली के परमानंद लोहार ने आवास गृह बाबत आवास अधिकार दिलवाने, माहेश्वरी मोहल्ला नीमचसिटी के लालसिंह सिसौदिया ने वृद्घावस्था पेंशन दिलवाने एवं बोरखेडी कला के बाबुलाल ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया। इसी तरह धामनिया के रामनाराण सालवी, बोरदियाकला के टीकमदास बैरागी, नईआबादी के मांगीलाल, कनावटी के मुरारीलाल वर्मा, अयोध्या बस्ती सिंगोली की सईदाबी, खजुरी की पुष्पाबाई पाटीदार, जावद की ककुंबाई, भरभडिया के उदयलाल भील, पिपल्याघोटा की ललिताबाई, स्कीम नं.-9 के मोहम्मद अकबर कुरेशी, निलिया के देवागुर्जर, धामनिया की मंजूबाई, अरनिया बोराना के बाबुलाल, मोरवन के फकीर चंद, बिसलवास सोनगिरा के कमलसिंह राजपूत,जवासा के धनराज,पिपलिया चारण के खेमराज मीणा, सिंगोली के राधेश्याम धाकड, भोजपुरा की सीताबाई गुर्जर, ग्वालटोली नीमच के हरीशचंद्र रावत, जीरन की इन्दिराबाई नायक, बागपिपलिया की अनीशा बी, कचोली के इंदरमल मेघवाल, भादवामाता के सुरेशदास बैरागी एंव तेलनखेडी के रमेश राठौर आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close