नयागांव (नईदुनिया न्यूज)। क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्घि की कामना को लेकर नगर में गोपाल गंदू बाई जायसवाल, राकेश सुमन जायसवाल, काना छोटू जायसवाल, अर्चना जायसवाल एवं परिवारजन के सौजन्य से बुधवार को जावद नरेश का दिव्य दरबार सजाया गया। भजन संध्या में योगी युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी पहुंचकर श्याम नरेश का आशीर्वाद लेकर ज्योत के दर्शन किए।
भजन गायक राहुल सोनी, कन्हैयालाल लक्षकार, अनन्त सोनी, मोहित मराठा, कृष्णा बैरागी, अंकित शर्मा, अभिषेक नागौरा, ने मारे मन की बात बाबा थारे से छानी कोनी, थाने आज आनो है...कीर्तन की रात बाबा आज थानो आनो है... काली कमली वाले मेरा यार है, तू मेरा यार है दिलदार है... में हारा हु बाबा तुम्हारे सहारा हु, में हारा आपके भरोसे हु... श्याम बाबा का श्रृंगार मने भावे, खाटू का श्रृंगार मने प्यारो लागे... खाटू श्याम तेरे शरण में आयो, मेरी भक्ति करे पार... दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से...तेरे बीना श्याम हमारा कोई नही, हमारे बिना कोई नही...आज ब्रज में होली रे रसिया, आज ब्रज में किर्तन है रसिया...बांस की बांसुरियां में घनो इतराए, खेल में घनो इतराए....आदि इत्र व फूलों की वर्षा के बीच एक से बढ;कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, पुरा पांडाल श्याममय होकर झूम उठा। इस मौके पर नगर परिषद स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नारायण सोमानी, अशोक सोनी, अंशुल चौधरी, तेजपाल साहू, खुशाल प्रजापत, पवन बैरागी, नरेंद्र प्रजापत, प्रवीण लौहार, राजमल सुतार, अशोक टेलर, सुनील प्रजापत, श्याम प्रजापत, जगदीश बैरागी सहित निम्बाहेड़ा, नीमच, जावद, नयागांव, केसरपुरा, कानका, खोर, दामोदरपुरा, सरवानिया मसानी आदि क्षेत्रों के श्याम भक्त महिला, पुरूष मौजूद थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close