Neemuch news: मनासा। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के पड़दा ग्राम के पास ग्राम गायरी गुडा से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। करीब 15 फीट लंबा अजगर देखकर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर गांधीसागर अभयारण्य में छोड़ा। वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक पड़दा डीसी पाटीदार को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि गायरी गुडा के सरकारी कुआं के पास में अजगर है। सूचना पर रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। इसे गांधी सागर अभयारण्य क्षेत्र में छोड़ा गया। रेस्क्यू टीम में बीट प्रभारी महेश पाटीदार, वनरक्षक युद्धवीर सिंह शक्तावत, वनरक्षक ईश्वर सिंह राठौर, वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़, स्थायी कर्मी बाबूलाल का सराहनीय सहयोग रहा।
15 क्विंटल डोडाचूरा के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
अठाना। समीप स्थित कनेरा एवं बस्सी पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणों में दो पिकअप वाहनों से 15 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है। साथ ही दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान गांव लक्ष्मीपुरा थाना कनेरा श्रीपुरा जाट मार्ग पर एक बिना नंबर पिकअप गाड़ी को आते हुए देखा। जिसे बामुश्किल रूकवाया व भागते हुए चालक को घेराबंदी कर पकड़ा। इसके बाद पिकअप वाहन की नियमानुसार तलाशी में 43 प्लास्टिक के कट्टों मे कुल 798 किलो 600 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। इस पर वाहन को जब्त कर चालक मनोहरखेड़ी थाना कनेरा निवासी 29 वर्षीय पवन धाकड़ पुत्र शांतिलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार समीप स्थित बस्सी थाना प्रभारी गणपत सिंह ने बताया है कि गत रात्रि थाना क्षेत्र के मायराघाट घाटी पर बिना नंबर एक पिकअप वाहन जिसमें अवैध डोडा चूरा 37 बैग में भरा 744 किलोग्राम जब्त किया गया। उक्त वाहन मायरा निवासी रतन मांगू गुर्जर चला रहा था। पुलिस को देखकर पिकअप छोड़कर भाग निकला। पिकअप व डोडाचूरा को जब्त किया गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close