Madhya Pradesh Crime News: शहर के बड़ा बाजार से लगा हुआ किशोरगंज मोहल्ले में शनिवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों को जानकारी मिली कि पन्ना के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी संजय सेठ व उनकी पत्नी मीनू सेठ की सीने में गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों घर में अकेले थे और दोनों की हृदय के पास सीने में गोली लगी है।
आम चर्चा है कि संजय सेठ ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से बड़ा बाजार स्थित व्यापारियों शोक का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग उनके घर के पास जमा हो गए। व्यापारी संजय ने गोली मारने के पहले वीडियो बनाया था, जिसमें आपबीती बताई थी। घटना शनिवार दोपहर 1 से 2 के बीच की बताई जा रही है।
बेटी और बेटे को छोड़ गए अकेला
मृतक दंपति की दो संताने हैं इनकी पुत्री राशि से भोपाल में पढ़ती है तथा पुत्र अथर्व जो कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने मामले के संबंध में बताया कि अभी कारण अज्ञात है। प्रथम दृष्टया यह मामला परिवारिक नजर आता है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है जो भी तथ्य सामने उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना पर मर्ग कायम कर लिया गया है। दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोतवाली में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है
मिलनसार हंसमुख स्वभाव की कपड़ा व्यापारी संजय सेठ की इस घटना पूरे नगर में दुख व्याप्त हो गया है बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में परीक्षण किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना अरुण सोनी द्वारा बताया गया कि मौके पर दोनाली बंदूक मिली है और साथ में दो खाली कारतूस पाए गए हैं। यह गन लाइसेंसी बताई जा रही है।
मकान के ऊपरी फ्लोर में रहते थे दंपत्ति
संजय सेठ अपने मकान के ऊपरी फ्लोर में रहते थे जबकि उनका परिवार इसी मकान के दूसरे हिस्से में रहता था। 28 जनवरी 2023 की दोपहर को जब दूधवाला आया और दरवाजा नहीं खुला तब दूधवाले ने उनके भाई को सूचना दी। घर कि टीवी तेज आवाज में चल रही है और अंदर से आवाज नहीं आ रही थी परिजन मौके पर पहुंचे तो टीवी चल रही थी और दोनों खून से लथपथ पड़े हुए थे। मीनू की लाश पलंग पर पड़ी हुई थी संजय की लाश फर्श में पड़ी थी।
दोनों के सीने में एक-एक गोली लगी थी
तत्काल मोहल्ले के लोग और परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे पर पहले दोनों की मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया। दोनों के सीने में एक एक गोली लगी थी। मीनू सेठ के सीने में गोली लगी उसी तरह संजय सेठ के सीने में भी गोली लगी हुई है। घटना की सूचना के बाद तत्काल पन्ना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घर में घटनाक्रम की जानकारी और परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नहीं सुनी गोली की आवाज
कमरे के अंदर दो राउंड गोली चली और दोनों की मौत हो गई पर परिजनों और आसपास के रहने वालों का कहना है कि गोली की आवाज सुनाई नहीं दी। कमरा अंदर से बंद था जबकि मोहल्ले में सब घर आसपास जुड़े हुए हैं।
सुसाइड नोट मिला
विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि संजय सेठ ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें स्वेच्छा से अपना जीवन खत्म करने की बात कही गई है। इतना ही नहीं उन्होंने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें सभी के लेनदेन की जानकारी लिखी है। धर्मराज मीणा (पुलिस अधीक्षक पन्ना) ने कहा कि गोली लगने से दंपती की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया मामला घर का ही नजर आ रहा है। अभी हमारी जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे आगे बढ़ेंगे। मामले पर मर्ग कायम कर लिया गया है।
यह लिखा सुसाइड नोट में
बागेश्वर धाम के भक्त संजय सेठ ने आत्महत्या से पहले लिखे अपने नोट में लिखा है कि गुरुजी मुझे क्षमा करें। अगर मुझे दूसरा जन्म मिलता है तो मैं आपके कट्टर भक्त के रूप में ही उसे प्राप्त करूंगा।
वीडियो में रोते हुए कही ये बात
गोली मारने से पहले रिकार्ड किए गए वीडियो में संजय सेठ रोते हुए नजर आ रहे हैं।वे उनसे उधार पैसे लेने वाले और नहीं चुकाने वाले लोगों का नाम भी ले रहे हैं। वे यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि कृपया मेरे बच्चों और मेरी बेटी की शादी के लिए मेरे पैसे लौटा दीजिये। बेटी की शादी पचास लाख से एक करोड़ रुपये में करें। उनकी बेटी के खाते में पैसे हैं। उन्होंने अपने बच्चों से भी क्षमा मांगी है। वे लाकर में 29 लाख रुपये रखे होने की बात कहते भी वीडियो में नजर आ रहे हैं।
Posted By: Kushagra Valuskar
- # panna news
- # sanjay seth
- # panna breaking news
- # cloth merchant died
- # cloth merchant shot wife
- # cloth merchant shot himself
- # madhya pradesh crime news
- # Madhya Pradesh Hindi News
- # MP News
- # MP News in Hindi
- # पन्ना न्यूज
- # पन्ना समाचार
- # कपड़ा व्यापारी ने मारी गोली
- # मध्यप्रदेश
- # मध्यप्रदेश हिंदी न्यूज
- # एमपी न्यूज
- # एमपी न्यूज इन हिंदी
- # Naidunia