Panna News: पन्ना नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत शनिवार की अलसुबह एक युवक का संदिग्ध अवस्था में पन्ना-सतना मार्ग एनएच 39 पर शव मिला। थाना देवेंद्र नगर में मर्ग कायम किया गया है। इस मामले मेंं मृतक के परिजनों ने दो अधिवक्ताओं पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
Panna News: सतना-पन्ना मार्ग पर मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाए दो वकीलों पर हत्या के आरोप, नहीं किया अंतिम संस्कार#pannanews #crimenews #mpnews #Naidunia https://t.co/EL8mX0M8eb pic.twitter.com/lDIC2IX6cb
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 19, 2023
मामला ग्राम खजूरी कुड़ार का है । बताया जा रहा है कि खजुरी निवासी युवक लक्ष्मीप्रसाद का पन्ना न्यायालय में दहेज प्रथा का केस चल रहा था। युवक कोर्ट में पेशी के लिए आया था, लेकिन घर नही पहुंचा।
18 मार्च की सुबह युवक का शव देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने एनएच 39 से बरामद किया। इसके बाद युवक की शिनाख्त हुई और पुलिस ने शव का बिना पोस्टमार्टम करवाए परिजनों को सुपुर्द कर दिया।परिजनों का आरोप है कि बीती रात्रि से पुलिस युवक के अंतिम संस्कार करने का दबाव परिजनों पर बना रही है। परिजन पन्ना के दो वकीलों पर हत्या कर शव फिंकवाने का आरोप लगा रहे हैं।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close