रायसेन, सांची। लंबे समय से सांची में जुआ की फड़ के चलते आम नागरिकों को काफी परेशानी पैदा हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने अपनी गोपनीय टीम गठित करते हुए सांची के पेट्रोल पंप के पीछे जुआ फड़ पर कार्रवाई की। गुरुवार को शाम 5 बजे के बाद रायसेन एसडीओपी अदिति भावसार के नेतृत्व में सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह व अन्य थानों के पुलिस बल ने जुआ फड़ की घेराबंदी की। जुआ खेलते हुए 22 जुआरियों को पकड़ा गया है। मौके से 13 मोटर साइकिलें, 24 मोबाइल व 84 हजार 476 रुपये जब्त किए गए हैं। इस कार्रवाई की सांची थाना प्रभारी व स्टाफ को भनक भी नहीं लगी। सूचना पुख्ता होने पर एसपी शाहवाल ने सांची थाना प्रभारी जेएस भाटी को तत्काल निलंबित कर दिया है।
एसडीओपी भावसार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए जुआरियों में 18 विदेशा जिले के रहवासी हैं। इनमें वसीम पठान निवासी बड़ा बाजार विदिशा का पूर्व में जुआ खेलते हुए पकड़े जाने का रिकार्ड है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में राकेश अहिरवार लोहांगी विदिशा, नवल किशोर मेहतो ग्राम कमापार्क सांची, रजेश दांगी शेरपुरा विदिशा, प्रमोद शर्मा किले अंदर विदिशा, अरविंद यादव ग्राम गुलुगीव सांची, रोहित अहिरवार ईदगाह चौराहा, सीताराम लोधी दुर्गानगर विदिशा। फैजान हसन ढलकपुरा विदिशा, भूरासिंह कुशवाह नरापुरा रायसेन, संजय जैन गणेश गंज विदिशा, पवन यादव ग्राम उदयगिरी विदिशा, असफाक खान बड़ा बाजार विदिशा, हेमंत विश्वकर्मा सिविल लाइन विदिशा, हफीज कुरैशी रीटा फाटक विदिशा, संतोष लोधी बारला रायसेन, करीम खान बड़ा बाजार विदिशा, राकेश अहिरवार रीटा फाटक विदिशा, मीसान अली बड़ा बाजार विदिशा, युवराज बैस रामलीला मैदान सांची, अब्दुल समद बड़ा बाजार विदिशा व राहुल खटीक बड़ा बाजार विदिशा शामिल हैं। इन सभी आरोपितों को ताश के पत्तों के साथ दांव लगाते हुए पकड़ा है। जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सांची में पेट्रोल पंप के पीछे जुआरियों का फड़ चलने की सूचना मिली थी। एसडीओपी रायसेन के नेतृत्व में बल को भेजकर कार्रवाई कराई गई है। अपराधों के नियंत्रण में सांची थाना प्रभारी की निष्क्रियता को देखते हुए उन्हें निलंबित किया गया है।
- विकाश कुमार शाहवाल, एसपी रायसेन।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close