रायसेन, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर के वार्ड क्रमांक 9 तहसील कार्यालय के पीछे नवल लोधी (36 वर्ष) पिता तुलसीराम लोधी और उसकी पत्नी शिरोमणि (29 वर्ष) ने किचन में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नवल की मां गोपी बाई रात 2:30 बजे लघुशंका के लिए रसोईघर के पास बने शौचालय में पहुंची तो देखा कि रसोई घर का दरवाजा खुला था। तब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। देखा कि बेटा नवल फांसी के फंदे पर झूल रहा था, वहीं बहू शिरोमणि नीचे जमीन पर पड़ी थी। इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। यह सुन करघर अन्य सदस्य भी जाग गए और उन्होंने तत्काल नवल को फांसी के फंदे से नीचे उतारा, पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीओपी अदिति भावसार, थाना कोतवाली प्रभारी आशीष सप्रे ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने बताया कि रात में सभी के साथ खाना खाया, बातें की और सोने चले गए। अंदेशा यही है कि रात में किचन में जाकर पहले पत्नी ने दुपट्टे से फांसी लगाई और उसके साथ-साथ पति भी फंदे पर झूल गया। मृतक दंपती का 5 साल का बेटा और 8 माह की बेटी है। नवल तहसील कार्यालय के सामने पान की गुमठी चलाता था। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए फिलहाल खुदकुशी की वजह स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है। एएसपी मीणा ने बताया कि परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp