राजगढ़, नवदुनिया प्रतिनिधि। कर्ज की किश्त वसूल करने पहुंचे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी व संबंधित ग्रामीण के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच फाइनेंस कर्मचारी ने पत्थर से ग्रामीण का सिर फोड़ दिया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों बे फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी को पेड़ से बांध दिया था व दूसरा मौका देखकर भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक खिलचीपुर थाने के गांव जेतपुरा खुर्द निवासी कन्हैयालल मेघवाल ने 5 साल पहले एक निजी फाइनेंस कंपनी से एक लाख का लोन लिया था, जिसकी कई किश्तें बकाया थीं। किश्त की राशि लेने के लिए गुरुवार शाम क़ो फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी दिलीप यादव व दीपक मेवाड़े जेतपुरा खुर्द गांव पहुंचे, जहां कहासुनी के बीच कन्हैयालाल का सिर कम्पनी के कर्मचारियों ने फोड़ दिया। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने मौक़े पऱ ही फाइनेंस कर्मचारी दिलीप यादव को पकड़कर पेड़ से बांध दिया, जबकि दीपक मौके से भाग निकला। दिलीप के भी सिर में चोट लगी है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है की पकड़े जाने के चलते उसने स्वयं पत्थर से सिर मार लिया। इस घटना के बाद परिजन घायल कन्हैयालाल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज कराया गया। साथ ही ग्रामीण कर्मचारी दिलीप यादव को भी पुलिस थाने लेकर पहुंचे थे।
कन्हैयालाल बोला पैसे जमा किए, लेकिन नहीं मिली रसीद
पूरे मामले क़ो लेकर कन्हैयालाल का कहना है कि पांच साल पहले फाइनेंस कंपनी से 1 लाख का कर्ज लिया था, जिसकी 7200 रुपये प्रतिमाह की किश्त है। मैंने ब्याज सहित 80 हजार जमा कर दिए थे, लेकिन यह लोग रसीदें नहीं दे रहे। सेटलमेंट के लिए फिर 40 हजार की मांग की। मेरे द्वारा रसीद मांगी जा रही तो नहीं दे रहे, अब फिर दो कर्मचारी पैसे लेने गांव पहुंच गए।
उधर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि कन्हैयालाल ने एक लाख 10 हजार का लोन लिया था, जिसमे से करीब 60-70 हजार ही जमा किए हैं। इसके बाद कंपनी ने हमें राशि लेने गांव भेजा था, जहां इन्होने हमें पहले पत्थर मारा, जिससे चोट आई है।
जेतपुरा खुर्द गांव में किश्त की राशि क़ो लेकर फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों व ग्रामीण के बीच विवाद में ग्रामीण क़ो चोटें आई हैं। शिकायत पऱ मामला दर्ज कर रहे हैँ।
- प्रभात गौड़, टीआइ, खिलचीपुर
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close