कुरावर। गुरुवार दोपहर कोविड-19 के अंतर्गत टेंट हाउस, कैटरिंग, होटल, गार्डन, बैंड, डीजे साउंड सिस्टम, हलवाई आदि व्यवसाय में रियायत दिए जाने बाबत शादी व्यवसायियों ने नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पिछले वर्ष भी हमारी सारी बुकिंग होने के बावजूद देश एवं प्रदेश में वैश्विक महामारी के चलते सरकार द्वारा लाकडाउन लगा दिया गया था। जिसमें हमारे संगठन ने सरकार को पूर्ण सहयोग किया था। साथ ही हमारा और हमारे मजदूर परिवारों का भी आर्थिक रूप से नुकसान हुआ था परंतु उस समय आमजन की सुरक्षा जरूरी थी, इसके चलते हम ने सहयोग किया परंतु पिछले 2 दिन पूर्व जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में पुन? शादी समारोह में 50 से अधिक लोगों की संख्या ना हो इसके नियम निर्देश जारी किए गए। जिसके कारण हम सभी व्यवसाय के आर्थिक रूप से प्रभावित होने की संकेत दिखाई दे रहे है। शादी समारोह में संख्या पर प्रतिबंध होने से हमारे व्यवसाय प्रभावित होगा तथा इनकी मांग है कि आपदा प्रबंधन समिति हमारे शादी समारोह में संख्या बढ़ाई जाए? इससे जुडे व्यापारियों को रविवार रात्रि के समय वाहन ले जाने के लिए पास जारी किए जाएं, शादी समारोह में कार्यकर्ता स्टाफ की संख्या ना गिनी जाए, आयोजक द्वारा किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की जाए, शादी समारोह में परमिशन की बाध्यता ना हो, इस प्रकार की अन्य मांगे शादी व्यवसाय संगठनों ने प्रशासन के सामने रखी। अन्यथा वे क्रमबद्ध आंदोलन हेतु मजबूर होंगे। इस अवसर पर संगठन के कमल जयसवाल, अतुल साहू, भगवत साहू, रवि साहू, अरविंद गुरगेला, अमृत मीणा, हरि ओम, विजय, धर्मेंद्र, संदीप, सलीम भाई, फिरोज भाई, पंकज, मयंक, माखन, ब्रज, मोहन साहू आदि उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे