Rajgarh News: राजगढ़ (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं के प्रश्न-पत्र लीक होने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच सामने आया है कि कक्षा 12 वीं का जीव विज्ञान का पेपर नियत तिथि के पहले ही स्ट्रांग रूम से निकाल लिया गया था व पेपर वाले दिन सुबह 6 बजे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। जांच में पुष्टि होने के बाद पीपल्याकुल्मी परीक्षा केंद्र के दो केंद्राध्यक्षों व एक सहायक केंद्राध्यक्ष सहित कुल तीन शिक्षकों पर एफआईआर की गई है। राजगढ़ के जिला शिक्षाधिकारी करणसिंह भिलाला ने माचलपुर थाने में लिखित शिकायत की थी। जिसमें कहा था कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के तहत परीक्षा वर्ष 2023 के जीव विज्ञान कक्षा 12 वीं के पेपर को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की एफआईआर पंजीबद्ध की जाए। जो प्रकरण दर्ज किया उसमें कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षाएं वर्ष 2023 के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों को मंडल द्वारा यथावत मान्य किया गया है।
मंडल द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में जिले द्वारा परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। राजगढ़ जिले के परीक्षा केंद्र क्रमांक 161038 शासकीय उमावि पीपल्याकुल्मी में लोक सेवक रेखा बैरागी, केंद्राध्यक्ष उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जीरापुर, रामसागर शर्मा, सहायक केंद्राध्यक्ष उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय कन्या उमावि जीरापुर व धनराज पाटीदार, स्थानीय सहायक केंद्राध्यक्ष, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय उमावि पीपल्याकुल्मी को नियुक्त किया गया था। 10 मार्च 2023 को जीव विज्ञान का पेपर सुबह करीब 6 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। जिसमें पेपर पर क्रम संख्या 0147451 अंकित है। जो कि केंद्र क्रमांक 611038 शासकीय उमावि पीपल्याकुल्मी जिला राजगढ़ का होना पाया गया। जांच में पाया गया कि केंद्राध्यक्ष रेखा बैरागी, रामसागर शर्मा व धनराज पाटीदार सहायक केंद्राध्यक्ष पद पर 10 मार्च के पहले ही स्ट्रांग रूम से निकालकर सोयाल मीडिया पर वायरल किया गया है। ऐसे में माचलपुर पुलिस ने केंद्राध्यक्ष रेखा बैरागी, रामसागर शर्मा व सहायक केंद्राध्यक्ष धनराज पाटीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
दो दिन पहले किया था निलंबित
प्रकरण दर्ज होने के दो दिन पहले गुरूवार को विभाग द्वारा तीनों के खिलाफ निलंबन संबंधित कार्यवाही की गई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद बोर्ड द्वारा प्रदेश के जिन 9 लोगों को निलंबित किया था उसमें राजगढ़ जिले के भी यह तीनों शिक्षक शामिल थे। इसके बाद से ही विभागीय टीम द्वारा मामले को जांच में लिया था। केंद्राध्यक्ष के सीरियल नंबर से लीक होने वाले पेपर का मिलान होने के बाद पूरा मामला पकड़ में आया है।
-जिला शिक्षाधिकारी राजगढ़ की शिकायत पर हमने तीन शिक्षकों के खिलाफ पेपर वायरल करने को लेकर प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जितेंद्र अजनारे, टीआइ माचलपुर
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close