राजगढ़, नवदुनिया प्रतिनिधि। जिले के नरसिंहगगढ़ शहर में सड़क निर्माण करने के लिए रविवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। सूरजपोल क्षेत्र में जैसे ही कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तो एक युवक अपने घर की छत पर जा पहुंचा और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। उसने घर के अंदर से गेट भी बंद कर लिए थे। बाद में नगर निगम अमले व पुलिस बल द्वारा बमुश्किल युवक को छत से उतारा गया।
जानकारी के मुताबिक नरसिंहगढ़ नगर में तहसील कार्यालय व सूरजपोल होते हुए बैरसिया के लिए जाने वाले शहरी मार्ग का निर्माण प्रस्तावित है। यहां पर सड़क का निर्माण करने के लिए बकायदा टेंडर भी हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कब्जे नहीं हटाए गए थे। ऐसे में रविवार सुबह से दलबल के साथ प्रशासन, नगर पालिका की टीम व पुलिस सूरजपोल क्षेत्र में पहुंची। यहां जैसे ही कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की तो एक युवक अमित साहू उम्र 24 वर्ष अपने मकान की तीसरे मंजिल की छत पर जा पहुंचा। अंदर से गेट बंद करके वह जान देने की चेतावनी देते हुए छत की तीसरी मंजिल पर खड़ा हो गया। जिस समय जेसीबी व पोकलने की मदद से से कब्जे हटाने का प्रयास किया तो वह तीसरी मंजिल पर खड़ा होकर जान देने पर आमादा रहा। जैसे-तैसे प्रशासन की टीम ने ऊपर पहुंचकर युवक को पकड़ा। इसके बाद ड्रामा समाप्त हुआ।
युवक का आरोप था कि प्रशासन द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुए कब्जे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। बिना चिन्ह लगाए कब्जे तोड़े जा रहे हैं। इसी बात को लेकर वह छत पर चढ़ा था। युवक कूद न जाए, इस डर के कारण प्रशासन द्वारा सड़क पर मेट बिछा दी गई थी, ताकि युवक यदि कूदता है तो उसको सुरिक्षत रखा जा सके।
युवक को महिलाओं-बच्चों सहित लिया पुलिस हिरासत में
प्रशासन की टीम ने युवक को छत पर जाकर पक़डा और नीचे लेकर आई। इसी के साथ पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से परिवार की महिलाओं व बच्चों को भी अपनी हिरासत में ले लिया था। युवक सहित परिवार के सदस्यों को पुलिस की गा़डी में बैठा लिया था। इसके बाद यहां पर कब्जे हटाने की कार्रवाई अनवरत रूप से चलती रही।
भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने के आरोप
स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाए हैं कि यहां पर पहले जो निशान कब्जे के लगाए थे, उन निशानों का कहीं कोई ध्यान नहीं रखा और भेदभावपूर्ण कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। सूरजपोल क्षेत्र में एक साइड को छोड़ दिया व दूसरी साइड के मकानों को साजिशन पक्षपातपूर्ण तरीके से लक्ष्य बनाकर तोड़ा जा रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा नियमानुसार ही कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
Posted By: Ravindra Soni