MP Viral Video: रतलाम। नीमच जिले के मनासा नगर में रतलाम जिले की जावरा तहसील के ग्राम सरसी के वृद्ध के साथ मारपीट और हत्या के आरोपित मनासा के भाजपा नेता दिनेश कुशवाह की दूसरे दिन गिरफ्तारी कर लिया। पुलिस ने बताया कि हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
#नीमच की घटना के आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 और 304 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। pic.twitter.com/vCxIShRPBd
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 21, 2022
उल्लेखनीय है कि सरसी ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच पिसताबाई जैन के बेटे और जावरा मंडी में तुलावटी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत चत्तर (जैन) के बड़े भाई भंवरलाल जैन चार दिन पहले परिवार के साथ भैरव पूजन के लिए राजस्थान के चित्तौड़ गए थे। 16 मई को भंवरलाल जैन वहां से लापता हो गए थे। तभी से परिजन उनकी चित्तौड़ से लेकर जावरा तक तलाश करते रहे लेकिन उनका पता नहीं चला। इसी बीच 20 मई को सुबह मनासा के रामपुरा रोड पर एक स्थान पर भंवरलाल जैन का शव मिला था।
MP Viral Video: मनासा में पिटाई से बुजुर्ग की मौत, आरोपित भाजपा नेता फरार https://t.co/qUOCyGKnVd#Neemuch #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/VCR4yisMRT
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 21, 2022
मनासा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया था। स्वजन ने शव को सरसी लाकर अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार करने के बाद शाम को भंवरलाल जैन की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ जो उनके भाई अजीत तक पहुंचा। इसके बाद अजित और स्वजन मनासा पहुंचे और पुलिस को वीडियो दिखा कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान वीडियो में भंवरलाल जैन की पिटाई करते हुए मनासा के भाजपा नेता आरोपी दिनेश कुशवाह की पहचान हुई जो वीडियो में भंवरलाल जैन से नाम पूछ कर और आधार कार्ड मांग कर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है, दिनेश मनासा की पूर्व पार्षद का पति है।
मनासा टीआई केएल डांगी के अनुसार हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस घटना में यदि कोई अन्य आरोपी भी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नीमच के मनासा में बुजुर्ग का शव मिला, उनसे मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल https://t.co/3Ng5iyvlnl#Neemuch #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/dWAcpzZRre
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 21, 2022
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close
- # Neemuch Manasa
- # Beating Old man
- # Viral Video MP
- # Video Viral madhya Pradesh News
- # Old Man Beating Video Viral
- # Beating video viral
- # Neemuch News
- # Ratlam News
- # Manasa News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # बुजुर्ग की हत्या
- # बुजुर्ग की पीटकर हत्या
- # नीमच समाचार
- # मनासा समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार
- # topnews