रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
नए प्याज की लगातार बढ़ रही आवक को ध्यान में रखते हुए महू रोड कृषि उपज मंडी में एक दिसंबर से नीलामी की व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है। अब नए प्याज की नीलामी सुबह 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक ही होगी। इसके बाद दोपहर 2ः00 बजे से ट्रॉली का डाला खुलवाकर नीलाम प्रारंभ किया जाएगा। पुराने प्याज लाने वाले किसानों को साथ में तिरपाल, पल्ली लेकर आना होगा, ताकि डाला खुलवाने पर प्याज खराब नहीं हो और व्यापारियों को भरवाने में असुविधा न हो।
शुक्रवार को नए प्याज की आवक 5280 कट्टे रही और भाव 800 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। पुराने प्याज की आवक 9598 कट्टे व भाव 700 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल रहे। नए प्याज की आवक बढ़ने से पुराने के भाव में गिरावट बनी हुई है। प्याज के औसत भाव में भी गिरावट है। शुक्रवार को भी आवक अच्छी रही। सैलाना रोड सब्जी मंडी में लहसुन की आवक 2325 कट्टे और भाव 1900 से 8980 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। मंडी सचिव एमएल बारसे ने बताया कि नए प्याज की आवक बढ़ने के कारण एक दिसंबर से नई व्यवस्था बना रहे हैं, ताकि नीलामी में कोई परेशानी न हो।
खेरची नीलाम में कम आया मक्का
शुक्रवार को महू रोड कृषि उपज मंडी में खेरची नीलाम में मक्के की आवक कम व भाव में मामूली गिरावट रही। 127 क्विंटल मक्का 1270 से 1361 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका। गेहूं की आवक 1048 क्विंटल और भाव 1500 रुपये से 2190 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। 1055 क्विंटल सोयाबीन 3001 रुपये से 4370 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। 390 क्विंटल डॉलर चना 4000 से 6126 रुपये प्रति क्विंटल, चना इटालियन 60 क्विंटल आया व भाव 4000 से 4950 रुपये प्रति क्विंटल रहे। उड़द सात क्विंटल, मटर पांच क्विंटल, मसूर दो क्विंटल बिकने आया।
आज से तीन दिन मंडी में अवकाश
मंडी प्रभारी रुमान सिंह ने बताया कि 28 नवंबर को माह का चौथा शनिवार, 29 नवंबर को रविवार और 30 नवंबर को गुरुनानक जयंती होने से मंडी में अवकाश रहेगा। इन तीन दिनों में नीलाम कार्य बंद रहेगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे