रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एक गांव में रहने वाली अनुसूचित जाति की नाबालिग छात्रा (किशोरी) से एक युवक द्वारा फेसबुक पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने के मामला सामने आया है। छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित प्रफुल्ल जैन पुत्र जीवनलाल जैन निवासी तेलियों की सड़क रामगढ़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी ने अपनी मां व पड़ोसी महिला के साथ आकर बुधवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा दसवीं में पढ़ती है। टाइल्स का व्यापार करने वाले युवक प्रफुल्ल जैन से एक माह पहले फेसबुक पर पहचान हुई थी। प्रफुल्ल ने उसे अपना मोबाइल फोन नम्बर देकर बात करने के लिए कहा था। इसके बाद दोनों की वाट्सएप व वीडियो कॉल पर बातचीत होती थी। उसने उसे अपने समाज व रिश्तेदारों के बारे में भी बताया था। प्रफुल्ल ने 12 जनवरी को उसे फोन कर अपनी बर्थ डे पार्टी के लिए अस्सी फीट रोड पर आने के लिए कहा। वह रात में ऑटो में सवार होकर अस्सी फीट रोड पहुंची तो वहां प्रफुल्ल बाइक लेकर अपने किसी दोस्त के साथ पहुंचा। उसका दोस्त स्कूटर पर सवार था। प्रफुल्ल उसे बाइक पर बैठाकर करमदी रोड स्थित उसके गोदाम पर ले गया। वहां उसे चाकलेट खिलाई और बाद में दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दी की वह यह बात किसी को बताएगी तो उसे जान से खत्म कर देगा। इसके बाद रात 10 बजे प्रफुल्ल का दोस्त उसे चांदनीचौक पर छोड़कर चल गया।
रिपोर्ट करने जा रही थी, पिता ने मना किया
किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसने पड़ोस, वाली आंटी को फोन कर घटना की जानकारी दी थी और घर पर भी जानकारी हो गई थी। वह औद्योगिक क्षेत्र थाने पर रिपोर्ट करने जा रही थी, तो उसके पिता ने मना कर दिया था। बाद में वह मां और पडोस वाली आंटी को लेकर माणकचौक थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रफुल्ल के दोस्त की घटना में क्या भूमिका है। इसके बारे में आरोपित के गिरफ्तार होने पर उससे पूछताछ की जाएगी।
तलाश जारी
आरोपित प्रफुल्ल जैन के खिलाफ भादंवि की धारा 363, 366-ए, 342, 376, 506, 376-डी, पॉक्सो की धारा 3,4 व 5 जी 6 तथा अजाजजा (नृशंसता निवारण) अधिनियम की धारा 3 (1) (डब्ल्यू) (आइ) व 3 (2) (वी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। छात्रा को वन स्टाप सेंटर भेजा गया है। -अय्यूब खान, थाना प्रभारी माणकचौक
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे