Ladli Bahna Yojana: रतलाम, बाजना (नईदुनिया न्यूज)। लाड़ली बहना के फार्म भरने के दौरान नेटवर्क और सर्वर डाउन रहने समस्या आने पर क्षेत्र में पेयजल टंकी पर चढ़कर कार्य किया जा रहा हैं कार्य। उक्त स्थिति ग्राम गढ़ीगमना में देखने को मिल रही है। सचिव सज्जनसिंह निनामा ने बताया कि नेटवर्क को लेकर लाड़ली बहनें परेशान थीं। अभी कामकाज का समय भी है। ऐसे में पता चला की टंकी पर थोड़ा ऊपर जाने पर नेटवर्क मिल रहा है तो वहां बैठकर कार्य किया जा रहा है। मोबाइलाइजर रेखा डोडियार, रोजगार सहायक बालचंद के साथ गांव के पढ़े–लिखे युवा व पंचायत टीम सहयोग कर रही है। अभी तक 140 से ज्यादा बहनों के पंजीयन हो गए हैं।
लाडली बहना पंजीयन कार्य का जायजा लिया
नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत विभिन्न ग्रामों, वार्डो में किए जा रहे बहनाओं के ई-केवायसी एवं आवेदनों के पंजीयन कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्टर ने मनासा जनपद की ग्राम पंचायत पडदा एवं भाटखेडी, मनासा नगर के वार्ड नंबर-13 में योजना के तहत स्थापित ई-केवायसी कार्य एवं आवेदनों के पंजीयन की प्रक्रिया का जायजा लिया और संबंधित कर्मचारियों को आवेदनों के आनलान पंजीयन का कार्य तत्परतापूर्वक करने के निर्देश दिए।
उन्होने पात्र महिलाओं की संख्या एवं आनलाईन किए गए आवेदनों की संख्या आदि की जानकारी भी ली। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनासा पवन बारिया, जनपद सीईओ डीएस मशराम, तहसीलदार बीके मकवाना, सीएमओ महेंद्र वशिष्ट भी उपस्थित थे। इसी कड़ी में जावद एसडीएम शिवानी गर्ग ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र की पंचायतों का निरीक्षण कर आवेदनों के पंजीयन कार्य का जायजा लिया।
Posted By: Prashant Pandey