रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रतलाम जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा 17 नवीन सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित किए गए हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में बनाई गई कार्ययोजना के अनुसार नवीन प्रस्तावों से जिले में 50 किलोमीटर लंबाई की नई सड़कें बनाई जाएंगी। इसके अलावा सड़कों के चौड़ीकरण एवं उन्नायन के भी 6 प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेजे गए हैं।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह ने बताया कि जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर मार्ग सात किमी, सैलाना-शिवगढ़ मार्ग से आडवानिया-चंद्रगढ़ मार्ग आठ किमी तथा सातरूंडा-मूंदड़ी-छतरी-बिरमावल मार्ग छह किमी मार्ग उन्नायन किया जाएगा।

ये सड़कें नई बनेगी

जावरा क्षेत्र के तहत गणेशगंज से शेरपुर मार्ग, मगरा पहुंच मार्ग सूजापुर, सोहनगढ़ वाया उपरवाडा-जावरा-पिपलौदा पहुंच मार्ग, मावता-बेहपुर मार्ग, नांदलेटा-पिपलौदा मार्ग, पिपलौदा-बोरदिया मार्ग राजस्थान सीमा तक, शासकीय महाविद्यालय कालूखेड़ा पहुंच मार्ग तथा ग्राम पिपलौदी-मोयाखेड़ा मार्ग शामिल है।

रतलाम शहर : शहर में सड़कों को फोरलेन अथवा उनका चौड़ीकरण जाएगा। तीन प्रमुख सड़कों में आठ किमी से अधिक लंबाई की आफिसर कालोनी से त्रिपोलिया गेट, अमृत सागर होते हुए कामर्स कालेज की ओर सड़क कार्य, जावरा फाटक अंडरपास से सेजावता फंटे तक नौ किमी सड़क कार्य तथा संत रविदास चौक से ग्राम करमदी तक सड़क कार्य शामिल है।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र : ग्राम करमदी से बछोड़ा मार्ग, ग्राम उमरथाना से बीड़ होते हुए ग्राम धोलका, ग्राम उसरगार से नामली तक, ग्राम प्रीतमनगर से प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन तक, ग्राम रघुनाथगढ़ से लोचीतारा तक, ग्राम ढिकवा से सिनोद होते हुए नौगांवा फंटा खाचरौद रोड।

आलोट क्षेत्र : जोगणी माता से बोरखेड़ी, ग्राम कराड़िया से पीपलखेड़ी तथा ग्राम मोरिया से हरियाखेड़ी मार्ग निर्माण शामिल है।

इन सड़कों के निर्माण प्रस्ताव भेजे

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चार किमी से अधिक लंबाई के घटवास से सीखेड़ी मार्ग निर्माण, पांच किमी के सरवनी जागीर से भाटी बड़ौदिया मार्ग निर्माण, सात किमी के रोजड़िया से सेवरिया मार्ग निर्माण, साढ़े 13 किमी लंबाई के नामली से नौगांवाकलां-खोखरा-बोदीना मार्ग निर्माण, सवा पांच किमी लंबाई के सिमलावदा से कंवलका माता मंदिर पहुंच मार्ग वाया नयापुरा-नारजीपाड़ा, सातरुंडा, बिरमावल मार्ग निर्माण के लिए निविदाओं का प्रारूप वरिष्ठ कार्यालय को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया जा चुका है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close