Ratlam District News रतलाम। गैस चूल्हा भभकने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोगों ने युवक के कपड़ों में लगी आग को बुझाया और वाहन से अस्पताल भिजवाया। युवक 90 प्रतिशत जल गया है। उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
साालाखेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुकेश सस्तिया ने बताया कि सालाखेड़ी निवासी 21 वर्षीय सुनील पुत्र छगनलाल गामड़ सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर में गैस चूल्हे पर चाय बना रहा था। वह गैस चालू करने के बाद तपेली में चाय-दूध आदि डालकर बाथरूम में चला गया।
घटना के वक्त उसकी दो बहनें पास में पानी भरने गई हुई थी। बाथरूम करने के बाद जब वह लौटा तो उसे गैस चूल्हा बंद मिला। बाथरूम करने के दौरान सिलिंडर से काफी मात्रा में गैस निकल कर कमरे में फैल गई थी।
सुनील ने जैसे ही चूल्हा जलाने की कोशिश की तो कमरे में मौजूद गैस ने आग पकड़ ली और इसकी लपटों में सुनील के कपड़ों ने भी आग पकड़ ली। आग लगने से सुनील तेजी से घर से बाहर की तरफ दौड़ा।
आसपास के लोगों ने सुनील को आग की लपटों में झुलसता देख शोर मचाया। आसपास के लोगों ने उसके शरीर पर लगी आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #outh scorched with gas stove
- #Ratlam District News
- #ran on the road
- #salakhedi
- #neighbors extinguished fire
- #madhya pradesh news