Ratlam News: हुसैन टेकरी पर किसी असलम ईरानी नामक युवक को उठाने सादी वर्दी में कर्नाटक पुलिस आई थी। भीड ने अपहरणकर्ता समझकर पीट दिया। गुरुवार रात करीब 10 बजे कर्नाटक राज्य की पुलिस एक इनोवा वाहन में हुसैन टेकरी पहुंची और जावरा रोजाना रोड़ अकबर नगर पर एक लाज में पहुची।
सादे कपड़ों में थे पुलिसकर्मी
जहां पुलिस दल के सदस्य किसी मामले में युवक को हिरासत में ले रही थी, तभी वहां मौजूद रहवासियों ने उन्हें अपहरणकर्ता समझकर घेर लिया। कर्नाटक के पुलिसकर्मियों ने यूनिफार्म नहीं पहनी थी। वे सादे कपड़ों में थे और स्थानीय पुलिस को भी उन्होंने सूचना नहीं दी थी। इसलिए भीड़ ने उन्हें अपहरणकर्ता समझा और उनकी धुनाई कर दी। जिस युवक को हिरासत में लिया था, उसे एकत्रित लोगों ने छुड़ा लिया।
बिना कार्रवाई वापस लौटी पुलिस
जब भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंपा। तब मामला उजागर हुआ। इसके बाद कर्नाटक राज्य की पुलिस यहां बिना कोई कार्रवाई वापस लौट गई। मामले में आईए थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया का कहना है कि घटनाक्रम की सूचना मिली है। मैं अभी बाहर हूं। हुसैन टेकरी चौकी प्रभारी कुलदीप डाबी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रहे है।
वाहन में भी तोड़फोड़ की
सूत्रों का कहना है कि आक्रोशित भीड़ ने ना केवल कर्नाटक से आए पुलिसकर्मियों की धुनाई की, बल्कि वाहन में भी तोड़फोड़ की। हालांकि स्थानीय पुलिस इस मामले में अभी कोई भी जानकारी देने से बच रही है। हुसैन टेकरी चौकी को इस घटनाक्रम की जानकारी मिली और तत्काल मौके पर पहुंची जब तक सूत्रों के अनुसार मामला शांत हो चुका था।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close